- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जीने लायक अच्छे शहरों की सूची में देश में 18वां रैंक
जीने लायक अच्छे शहरों की सूची में देश में 18वां रैंक
रायपुर , 05 मार्च 2021/ ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स समेत कुछ मामलों में राजधानी रायपुर इस बार भले ही कुछ पिछड़ी, लेकिन बिजली की उपलब्धता और खपत के मामले में रायपुर देश के 110 शहरों मे पहले नंबर पर रहा है। अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, मेरठ और प्रयागराज को पीछे छोड़कर राजधानी ने यह रैंक हासिल किया। इसी तरह, मकानों की उपलब्धता के मामले में भी राजधानी टॉप-5 में रही। मेरठ और इंदौर पहले और दूसरे नंबर पर तथा रायपुर तीसरे नंबर पर रहा है।
आवास के मामले में अहमदाबाद और वड़ोदरा भी रायपुर से पिछड़ गए हैं। यही नहीं, नगर निगम की तरफ से नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मामले में 10 लाख से ज्यादा आबादी के शहरों में राजधानी को देश में सातवां सबसे अच्छा शहर माना गया है। हालांकि ईज ऑफ लिविंग यानी जीने लायक शहरों में राजधानी 2018 के मुकाबले 11 रैंक पिछड़कर देश में 18वीं पोजीशन पर आ गई है। ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स यानी जीवन सुगमता सूचकांक 2018 में जब पहली बार घोषित हुआ था, उस वक्त रायपुर को देश में जीवन जीने के लिहाज से सातवां सबसे अच्छा शहर माना गया था।
रायपुर को इस प्रतियोगिता में 100 में से 56.26 अंक हासिल हुए हैं। दरअसल, 100 अंकों का विभाजन चार भागों के वेटेज प्वाइंट में बांटा गया था। जिसमें सिटिजन परसेप्शन यानी शहर वासियों की राय में शहर के लिए 30 प्रतिशत, क्वालिटी ऑफ लाइफ जीवन गुणवत्ता के लिए 35 प्रतिशत, सस्टनेबिलिटी यानी टिकाउपन के लिए 20 और आर्थिक योग्यता के लिए 15 प्रतिशत अंक विभाजित थे।
रायपुर को इकोनॉमिक एबिलिटी के लिए 11.73, क्वालिटी ऑफ लाइफ के लिए 54.74, सस्टनेबिलिटी के लिए 63.77 और शहरवासियों की रायशुमारी के लिए 75.30 अंक हासिल हुए। इस तरह रायपुर को ओवरऑल 56.26 अंक हासिल हुए। इसी तरह, नागरिक सुविधाओं के लिहाज से रायपुर शहर को सातवां सबसे अच्छा शहर माना गया है। रायपुर को इस इंडेक्स में 54.98 अंक हासिल हुए हैं।
इसमें फाइनेंस यानी वित्तीय गतिविधियों के लिए 63.52, प्लानिंग के लिए 47.34, नागरिक सेवाओं के लिए 55.72, तकनीक के लिए 51.24 और गवर्नेंस के लिए 53.87 अंक हासिल हुए। बेंगलुरू देश में जीने के लिए सबसे उम्दा शहर जरूरी माना गया, लेकिन परफॉर्मेंस इंडेक्स में यह 31 वें नंबर पर रहा है। रायपुर को इस मामले में 9.96 अंक और बेंगलुरु को 45.02 अंक मिले।