• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ के 26 जिलाें में मिले 279 नए मरीज

छत्तीसगढ़ के 26 जिलाें में मिले 279 नए मरीज

4 years ago
135

 

 

रायपुर, 27 फरवरी 2021/   प्रदेश में शुक्रवार को 26 जिलाें में काेराेना के 279 नए मरीज मिले हैं। केवल बीजापुर व नारायणपुर जिले में कोरोना के नए संक्रमित नहीं मिले हैं। इधर, रायपुर में 59 समेत विभिन्न जिलों में 279 संक्रमितों की पहचान की गई है। सात मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 47.57 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस अब केवल महज 0.9 फीसदी रह गए हैं। राजधानी और दुर्ग में दूसरे जिलों की तुलना में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। रायपुर में जहां 836 तो दुर्ग में 776 एक्टिव केस है। सभी जिलाें में सक्रिय मरीज हैं।

सुकमा में केवल एक मरीज एक्टिव है। इसके बाद एक से 10 तक एक्टिव केस वाले जिले कोंडागांव, नारायणपुर व बीजापुर शामिल हैं। जिन लाेगाें में लक्षण है, ऐसे लोग जांच के लिए आगे आ रहे हैं। नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त व चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा का कहना है कि अब गंभीर मरीज आना कम हुए हैं। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। मॉस्क लगाकर 99 फीसदी खतरा को टाल सकते हैं। मार्च में मरीज बढ़ेंगे या कम होंगे, यह ट्रेंड अभी बता पाना संभव नहीं है।

Social Share

Advertisement