मुंबई में फिर लगेगा लॉकडाउन ?: कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए रिएक्शन, जैकी श्रॉफ बोले- जीवन को महत्व देते हैं तो मास्क जरूर पहने
मुंबई, 24 फरवरी 2021/ मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते सरकार जल्द ही महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन लगा सकती है। मंगलवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राज्य में लॉकडाउन लगाना है या नहीं, इसका फैसला अगले 8 दिनों में लिया जाएगा। इससे पहले रविवार को मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने एक चेतावनी जारी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि नागरिक नियमों का पालन करें, नहीं तो दोबारा लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा। इस पर अब जैकी श्रॉफ, पूनम ढिल्लों, अहाना कुमरा, प्रतीक गांधी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं।
जीवन को महत्व देते हैं तो मास्क जरूर पहने
जैकी श्रॉफ ने कहा, “मैं उन लोगों के बारे में क्या कह सकता हूं, जो कुछ समझना ही नहीं चाहते हैं, मेरी कौन सुनेगा? यदि आप अपने जीवन को महत्व देते हैं, तो आपको एक मास्क ही तो पहनना है। जब मैं ट्रेवल करता हूं या मैं सेट पर होता हूं, तो फैंस चाहते हैं कि मैं अपना मास्क हटा दूं। अगर मैं मना कर दूं, तो वे आहत महसूस करेंगे।”
लोगों को लगने लगा है कि कोरोना खत्म हो गया है
पूनम ढिल्लों ने कहा, “लोगों को निश्चित रूप से अधिक सावधान होना चाहिए, लेकिन इसके बजाय उन्हें यह लगने लगा है कि कोरोना खत्म हो गया है। उनमें से कई मुझसे कहते हैं तुम इतनी पागल क्यों हो? कोविड-19 चला गया है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमें अभी भी पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क पहनना, हाथ धोना, और सफाई रखना चाहिए। और इससे भी महत्वपूर्ण बात, हमें उन लोगों का मजाक उड़ाना बंद करना चाहिए जो सतर्क हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना बंद करो। इसके अलावा, मैं कहीं से भी घर वापस आने पर स्टीम लेने की सलाह देती हूं।”
हर कदम पर सावधानी बरतते हुए जीना सीखना होगा
प्रतीक गांधी ने कहा, “मैंने सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के लोगों को देखा है। यह खुद को और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए सबसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है। मुझे पता है कि हम सभी को किसी न किसी समय पर काम करना शुरू करना होगा। लेकिन, हमें ‘न्यू नॉर्मल’ की मूल बातों को भी समझना होगा और हर कदम पर सावधानी बरतते हुए जीना सीखना होगा।”
सिर्फ मुंबई नहीं, पूरी दुनिया ही लापरवाही कर रही है
अहाना कुमरा ने कहा, “सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया लापरवाही कर रही है। इस शहर के लोगों के पास काम पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। क्लब मुझे डराते हैं। शहर के दादर बाजार समेत किसी भी मार्केट में लोग मुझे मास्क पहने दिखाई नहीं देते हैं। लगता है कि लोग 2020 को भूल गए हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि अब कभी लॉकडाउन नहीं लगना चाहिए।”
मंगलवार को महाराष्ट्र में 6,218 संक्रमित पाए गए
देश में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को 11 राज्यों में रिकवरी से ज्यादा कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,218 संक्रमित पाए गए थे। महाराष्ट्र के अब सभी 36 जिलों में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। यहां हर दिन मिलने वाले केसों में जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, अमरावती जैसे जिलों में केस मिल रहे हैं।