• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ बजट सत्र का दूसरा दिन: आज वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री, दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी

छत्तीसगढ़ बजट सत्र का दूसरा दिन: आज वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री, दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी

4 years ago
162

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। एक मार्च को प्रदेश का मुख्य बजट पेश होगा। - Dainik Bhaskar

 

 

 

रायपुर, 23 फरवरी 2021/   छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन आज चालू वित्तीय वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसे पेश करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा पिछले दिनों दिवंगत हुए चार पूर्व विधायकों को भी शाब्दिक श्रद्धांजलि पेश करेगी। वहीं भाजपा पहले ही दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इसकी वजह से सदन में हंगामे के आसार बढ़े हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बजट सत्र के दूसरे दिन कार्रवाई के शुरुआत में ही दिवंगत पूर्व विधायकों ओमप्रकाश राठिया, डॉ. भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल के निधन का उल्लेख कर श्रद्धांजलि दी जानी है। परंपरा के मुताबिक श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित होगी। उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगेे। अनुपूरक बजट पर चर्चा बाद में होगी। इस बीच प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक सदन में जोरशोर से यह मामला उठाने वाले हैं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण पूरा हो चुका है। संसदीय कार्यमंत्री ने कृतज्ञता प्रस्ताव पेश कर दिया है। अब 25 और 26 फरवरी को कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक चलना है।

अब तक 2455 सवाल

विधानसभा में विधायकों के प्रश्नाें के आने का सिलसिला जारी है। सोमवार शाम तक विधायकों ने 2455 प्रश्न पूछे हैं। इनमें से 1317 तारांकित प्रश्न हैं और 1138 अतारांकित प्रश्न। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों ने भी बड़ी संख्या में प्रश्न लगाए हैं। प्रश्न पूछने का सिलसिला अगले कुछ दिन जारी रहेगा।

एक मार्च को मुख्य बजट पेश होगा

बताया गया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक मार्च को दोपहर 12.30 बजे वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। इससे पहले प्रदेश का आर्थिक सवेक्षण जारी होगा। इसमें प्रदेश की वित्तीय स्थिति का लेखाजोखा होगा।

Social Share

Advertisement