- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत 27 फ़रवरी को राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत 27 फ़रवरी को राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे।
रायपुर, 19 फरवरी 2021/ राजिम त्रिवेणी संगम में इस वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए सादगी के साथ माघी पुन्नी मेला आयोजित होगा । 6 मार्च को संत समागम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके मुख्य अतिथि होंगी। वहीं 11 मार्च को मेले के समापन में सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के नाम से प्रसिद्ध राजिम में हर साल आयोजित होने वाले माघी पुन्नी मेले में पूर्व वर्षों की तरह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ववत की जाएगी। गृह एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भारत सरकार के कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मेले में किसी प्रकार का शासकीय आयोजन नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन इस वर्ष 27 फरवरी से 11 मार्च तक होगा। इस दौरान 27 फरवरी, 6 मार्च और 11 मार्च को 3 स्नान पर्व होगा ।