राहुल गांधी राजस्थान में : किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे, सूरतगढ़ एयरस्ट्रिप पर उतरे; बसों में भरकर पहुंचने लगे किसान-कार्यकर्ता
किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता बसों में भरकर आसपास के गांवों से किसान व कार्यकर्ता सभा स्थल पर पहुंचने लगे
हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, 12 फरवरी 2021/ कांग्रेस नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के राजस्थान के दौरे पर पहुंच गए हैं। वे सूरतगढ़ एयरस्ट्रिप पर उतर गए हैं। अपने दौरे में शुक्रवार को वे पहले हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और फिर गंगानगर के पदमपुर में किसान महापंचायत रैली को संबोधित करेंगे। इन सभाओं के लिए राहुल कुछ देर में हवाई मार्ग से सूरतगढ़ उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग के जरिए पीलीबंगा पहुंचेंगे। इस सभा के लिए किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बसों और ट्रैक्टर में भरकर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
सीएम अशोक गहलोत भी जयपुर से सुबह सूरतगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी के साथ ही गहलोत सूरतगढ़ से पीलीबंगा के लिए रवाना होंगे। अक्टूबर 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी हनुमानगढ़ आए थे। शुक्रवार की सभा के लिए कांग्रेस ने व्यापक तैयारी की है। हालांकि, माना जा रहा है कि अजमेर के रूपनगढ़ में शनिवार को होने वाली सभा पर कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस है।
यूं की गई है तैयारी
पीलीबंगा में होने वाली सभा के लिए कांग्रेस की ओर से विशाल पांडाल बनाया गया है। इस सभा स्थल पर इस समय बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जो सभी आने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। विशेष सुरक्षा इंतजामों के बीच राहुल गांधी यहां संबोधित करेंगे। इससे पहले आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसानों को ले जाए जाने की तैयारी कांग्रेस की ओर से की गई है।
डबली राठान गांव से राहुल गांधी की सभा में शामिल होने को रवाना होते किसान व कार्यकर्ता।
इस सभा के लिए किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता गांवों से बसों से निकल चुके हैं। कुछ लोग सभा स्थल पर पहुंच भी चुके हैं। इसके अलावा सूरतगढ़ से पीलीबंगा के रास्ते में भी गांवों में राहुल गांधी के स्वागत की तैयारियां की गई हैं। तैयारियों के तहत गांवों में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होंगे और काफिले पर फूल बरसाएंगे।
पीलीबंगा में छंट गया कोहरा
सभा स्थल पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे तक कोहरा छाया था, लेकिन अब छंट गया है। यहां लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हालांकि बहुत कम लोग पहुंचे हैं, लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि जल्द ही यह सभा स्थल भर जाएगा।