• breaking
  • Chhattisgarh
  • मैनपाट महोत्सव : एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिज्म के बीच वादियों में गूंजेंगे कैलाश खेर के स्वर; CM बघेल 12 फरवरी को करेंगे शुभारंभ

मैनपाट महोत्सव : एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिज्म के बीच वादियों में गूंजेंगे कैलाश खेर के स्वर; CM बघेल 12 फरवरी को करेंगे शुभारंभ

4 years ago
149
छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित पर्यटन स्थल मैनपाट में शुक्रवार से तीन दिवसीय महोत्सव शुरू हो रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स होंगे। - Dainik Bhaskar
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोपाखार जलाशय के पास 3 दिन चलेगा महोत्सव
स्थानीय कलाकार भी देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति, फूडजोन और एडवेंचर मुख्य आकर्षण

 

 

अंबिकापुर, 11 फरवरी 2021/   छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से करीब 50 किमी दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में शुक्रवार से तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। इस दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ ही वादियों में कैलाश खेर, अनुज शर्मा, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी सहित स्थानीय कलाकारों के स्वर भी बिखरेंगे। साथ ही फूडजोन, मेला भी होगा। रोपाखार जलाशय के पास होने वाले महोत्सव का शुभारंभ CM भूपेश बघेल करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस अवसर पर शैला, सुआ और करमा नृत्य के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति व संस्था को सम्मानित करेंगे। राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साल 2012 से मैनपाट में महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष किया जा रहा है। मैनपाट को छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से जाना जाता है। यहां प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ विभिन्न बोली, भाषा और संस्कृतियों का भी संगम है।

प्रदेश का पर्यटन का प्रमुख केंद्र है मैनपाट
मैनपाट में तिब्बती कैम्प, बुद्धिष्ट मंदिर और जलवायु हिल स्टेशन शिमला का अहसास कराते हैं। मैनपाट में 20 से 25 पर्यटन प्वाइंट हैं। इनमें टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, फिश प्वाइंट, किंग प्वाइंट, परपटिया व्यू, बौद्ध मंदिर और उल्टा पानी व जलजली शामिल है। उल्टा पानी में नीचे से ऊपर की ओर पानी का बहाव है। इंजन बंद वाहनों का चढ़ाई पर चढ़ना और जलजली की उछाल वाली जमीन पर्यटकों को चकित करते हैं।

Social Share

Advertisement