• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी चलाने की मिली अनुमति, आदेश जारी

रायपुर में कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी चलाने की मिली अनुमति, आदेश जारी

4 years ago
214

 

 

 

रायपुर, 09 फरवरी 2021/ राजधानी रायपुर में कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी व स्की ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि इन संस्थानों को खोलने के लिए सख्त दिशा निदेर्शों का पालन करना होगा। यह आदेश रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने जारी किया है।

 

कलेक्टर के निर्देश के मुताबिक क्लास में सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी होगा। इसके साथ ही क्षमता से सिर्फ 50 फीसदी व्यक्तियों कों संस्थान में आने की अनुमति होगी। संस्थान में आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने होंगे। खासते, छीकते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। संस्थान में पीने का पानी, हाथ धोने, वाशरूम, कुर्सी, टेबल, बेंच, कंप्युटर, लैपटॉप, प्रिंटर, पाठ्य सामिग्री, लॉकर, क्लास रूम में सेनेटाइजर का उपयोग जरूरी होगा।

 

 

Social Share

Advertisement