- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में हादसा : ट्रक की टक्कर से पलट गया गैस टैंकर, सड़क पर रिसने लगी एलपीजी गैस; बचाव के काम में जुटी टीम
रायपुर में हादसा : ट्रक की टक्कर से पलट गया गैस टैंकर, सड़क पर रिसने लगी एलपीजी गैस; बचाव के काम में जुटी टीम
रिंग रोड नंबर 3 पर हुआ हादसा, मंदिर हसौद थाने की टीम पहुंची मौके पर
फायर डिपार्टमेंट के लोग भी पहुंचे, सड़क को किया गया बंद
रायपुर, 05 फरवरी 2021/ शुक्रवार की सुबह रायपुर के रिंग रोड नंबर 3 पर हादसा हो गया। रायपुर से मंदिर हसौद जा रहे ट्रक ने एक एलपीजी गैस टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर सड़क पर ही पलट गया। ट्रक के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। ट्रक के हेल्पर को हल्की चोटें भी आई हैं। रास्त से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अब मौके पर पहुंची मंदिर हसौद थाने की टीम हालात का जायजा ले रही हैं। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर हादसे की वजह से पता लगाएगी
गैस टैंकर के पलट जाने से उसमें से गैस लीक हो रही है। एहतियात के तौर पर फौरन इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। फायर फाइटर्स की टीम अब मौके पर पहुंच चुकी है। सावधानी से टैंकर को हटाने का काम किया जा रहा है। हादसा मंदिर हसौद चौक से पहले विधानसभा की ओर मुड़ने वाले तिराहे पर हुआ। सड़क को दोनों तरफ से बंदकर दिया गया है। ट्रैफिक को डायवर्ट करने की कोशिश पुलिस कर रही है। फिलहाल, इस हादसे की वजह से जाम के हालत बनने लगे हैं। अब टैंकर को सावधानी से हटाने का काम किया जा रहा है।