• breaking
  • News
  • राज्यसभा में भी कंगना-किसान की चर्चा : संजय राउत का सरकार पर तंज- अर्नब और कंगना देशप्रेमी हैं, हक के लिए लड़ने वाले किसान देशद्रोही

राज्यसभा में भी कंगना-किसान की चर्चा : संजय राउत का सरकार पर तंज- अर्नब और कंगना देशप्रेमी हैं, हक के लिए लड़ने वाले किसान देशद्रोही

4 years ago
166

Image result for शिवसेना सांसद संजय राउत

 

 

दिल्ली, 05 फरवरी 2021/   राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने अर्नब गोस्वामी और कंगना रनोट को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया। राउत ने कहा कि देशप्रेमी कौन हैं हमारे देश में…अर्नब गोस्वामी, जिसकी वजह से महाराष्ट्र में एक निरपराध व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली…कंगना रनोट, ये देशप्रेमी हैं…लेकिन अपने हक के लिए लड़ने वाला किसान देशद्रोही है।

राउत ने कहा- अर्नब आपकी शरण में है
शिवसेना सांसद ने आगे अर्नब गोस्वामी की बात करते हुए कहा कि जिसने ऑफिशियल सीक्रेट कोड तोड़ते हुए बालाकोट स्ट्राइक के बारे में पहले ही बता दिया, वो आपकी यानी केंद्र सरकार की शरण में है, उसको आपका प्रोटेक्शन है। ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। आप उसके ऊपर बात नहीं करते।

‘सरकार से सवाल करने वाले को देशद्रोही कहा जाता है’
राउत यह भी बोले कि कल धर्मेंद्र प्रधानजी बोल रहे थे और हमारी ओर बार-बार कटाक्ष कर रहे थे कि सच बोलो, इससे मोक्ष प्राप्त होता है। लेकिन आज देश में माहौल यह है कि सच बोलने वाले को गद्दार कहा जाता है। जो सरकार से सवाल पूछेगा उसे देशद्रोही बोल दिया जाता है।

‘पत्रकारों, लेखकों पर सरकार देशद्रोह के केस कर रही’
राउत बोले, ‘सदन में हमारे सदस्य हैं संजय सिंह, उन पर राजद्रोह का मुकदमा है। राजदीप सरदेसाई जाने-माने पत्रकार हैं, उन पर देशद्रोह का मुकदमा कर दिया है। सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों और लेखकों पर देशद्रोह कानून के तहत मुकदमा ठोक दिया।’

‘बहुमत अहंकार से नहीं, सर्वसम्मति से चलता है’
राउत ने कहा, ‘लगता है कानून से IPC की सभी धाराएं खत्म हो गई हैं, अब सिर्फ देशद्रोह की धारा लगाई जाती है। हम देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे। उन्हें प्रचंड बहुमत मिला है, लेकिन बहुमत अहंकार से नहीं सर्वसम्मति से चलता है।’

‘200 किसान जेल में बंद, लेकिन दीप सिद्धू का पता नहीं’
26 जनवरी को लाल किले में हुए उपद्रव के बारे में राउत ने कहा कि उपद्रव में शामिल दीप सिद्धू कौन है, यह सरकार नहीं बता रही। वह अब तक पकड़ा नहीं गया, लेकिन 200 से ज्यादा किसान तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है। 100 से ज्यादा युवा भी लापता हैं।

‘सरकार सिर्फ उपलब्धियां बता रहीं, नाकामी छिपा रही’
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा-राष्ट्रपति के अभिभाषण में महामारी की उपलब्धि तो बता दीं, लेकिन लॉकडाउन के समय लाखों-लाख मजदूर मर गए। गाड़ियां कहां की कहां चली गईं। एक बच्चा स्टेशन पर अपनी मरी मां पर से कंबल हटाता है। यह संवेदनहीनता है।

इस सदन में जय जवान, जय किसान की बात की गई। उसमें जय विज्ञान की बात भी कही गई। 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना है, इसमें 7 साल लगेंगे। देश में विज्ञान का बनना 1950 के दशक में शुरू हो गया था। उसी समय कई अहम संस्थान बन गए थे। भारत में पहला सैटेलाइट कब गया, 1975 में। उस समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। सरकारें आती जाती रहती हैं, विकास होता रहता है। लेकिन यह कहना है कि हमारे समय में ही सबकुछ हुआ। सदन में यह कहते रहना कि हम बड़े हैं, वो नहीं, यह गलत है।

सरकार कृषि कानून क्यों लाए? आर्टिकल 137 क्या कहता है? आप कैसे कह सकते हैं कि संवैधानिक बात हुई? बिल स्टेंडिंग कमेटी में नहीं गया। सभी ने देखा कि बिल कैसे पास हुआ। महामारी में बिल लाए और उसे जिस तरह से पास कराया, वो प्रजातंत्र नहीं है। ये वापस होंगे और ये देश देखेगा। सरकार हठधर्मिता दिखा रही है।

शर्मा की तेज आवाज पर सत्ता पक्ष से किसी सांसद ने कहा कि आप गुस्से में हैं। शर्मा बोले- नाराज नहीं हूं, आवाज बुलंद है।

Social Share

Advertisement