- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दन्तेवाड़ा की घटना पर जताया शोक, मृतकों के परिजनों के लिए की आर्थिक मदद की मांग
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दन्तेवाड़ा की घटना पर जताया शोक, मृतकों के परिजनों के लिए की आर्थिक मदद की मांग
दन्तेवाड़ा, 01 फरवरी 2021/ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हो जा रहे ग्रामीणों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है। इस घटना में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते घायल की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे की इस घटना में मृतकों के परिजनों को 25 लाख व घायलों को भी तत्काल आर्थिक मदद किया जाना चाहिये।
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुँचे थे। जहां सीएम की आमसभा के कार्यक्रम में शामिल होने बड़े हड़मामुंडा से ग्रामीण ट्रक में बैठकर दंतेवाड़ा आ रहे थे। इसी दौरान नकुलनार के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पुलिस नाके को तोड़ते हुए एक घर में जा घुसी जिससे ट्रक में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई साथ ही पचास से अधिक लोग घायल हो गए। दो की स्थिति बेहद गम्भीर है जिन्हें बेहतर उपचार किए मेडिकल कॉलेज रिफ़र किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते उनके परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी माँग की है।