• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर पत्रकारिता विवि में हंगामा : IIMC के महानिदेशक संजय द्विवेदी के सेमीनार के दौरान विवाद, NSUI नेताओं ने लगाए संघी कुलपति मुर्दाबाद के नारे

रायपुर पत्रकारिता विवि में हंगामा : IIMC के महानिदेशक संजय द्विवेदी के सेमीनार के दौरान विवाद, NSUI नेताओं ने लगाए संघी कुलपति मुर्दाबाद के नारे

4 years ago
323

पत्रकारिता विवि में NSUI का हंगामा : संघी कुलपति मुर्दाबाद के लगे नारे -  Janrapat.com

 

छात्रनेताओं ने लगाए कुलपति पर लापता रहने के आरोप, कहा- जब से नियुक्ति हुई छात्रों से मुलाकात नहीं की
यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डिपार्टमेंट के HOD नरेंद्र त्रिपाठी को घेरकर छात्र नेताओं ने की नारेबाजी

 

 

रायपुर, 28 जनवरी 2021/   कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बुधवार की दोपहर जबरदस्त हंगामा हो गया। NSUI के नेता कुलपति के खिलाफ नारे लगाते हुए चेंबर में जा घुसे। छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति बलदेव भाई शर्मा कि जब से नियुक्ति हुई है, उन्होंने छात्रों से मुलाकात नहीं की। कुलपति के पास छात्रों की समस्याएं सुनने का भी वक्त नहीं है। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अफसर हंगामे को संभाल नहीं पाए और छात्रनेता अब यूनिवर्सिटी में कुलपति के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कह दिया कि कुलपति जब तक नहीं आते छात्र यहीं बैठे रहेंगे, जरूरत पड़ी तो रात भी यहीं बिताएंगे।

छात्रों ने कह दिया है जब तक कुलपति मिलने नहीं आते यहीं बैठे रहेंगे।
छात्रों ने कह दिया है जब तक कुलपति मिलने नहीं आते यहीं बैठे रहेंगे।

IIMC के महानिदेश के सामने विवाद
यह हंगामा तब शुरु हुआ जब यूनिवर्सिटी में IIMC दिल्ली के महानिदेशक संजय द्विवेदी यहां सेमीनार में पहुंचे। इस कार्यक्रम में ही छात्र नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यक्रम के आयोजक इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट के HOD नरेंद्र त्रिपाठी को घेरकर सभी नारेबाजी करने लगे। छात्रों के प्रदर्शन देख त्रिपाठी यूनिवर्सिटी से चले गए।

हंगामा होता देख युनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डिपार्टमेंट के HOD जाते हुए।
हंगामा होता देख युनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डिपार्टमेंट के HOD जाते हुए।

छात्र नेता हनी सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में IIMC के महानिदेशक संजय द्विवेदी का कार्यक्रम करवाया जा रहा है। हनी ने आरोप लगाया कि कुलपति संघ से जुड़े हैं और संजय द्विवेदी भी RSS के समर्थक हैं। यूनिवर्सिटी में कुलपति छात्रों की ओर तो ध्यान नहीं दे रहे ऊपर से संघ से जुड़ी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। अब जब तक कुलपति हमसे मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं के बारे में बात नहीं करते, तब तक हम यहां से उठने वाले नहीं हैं। हंगामा बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की।

Social Share

Advertisement