- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दिल्ली से पहले छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर रैली : रायपुर में राजभवन जा रहे किसानों का रास्ता पुलिस ने रोका, ट्रैक्टर से उड़ाया बैरीकेड
दिल्ली से पहले छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर रैली : रायपुर में राजभवन जा रहे किसानों का रास्ता पुलिस ने रोका, ट्रैक्टर से उड़ाया बैरीकेड
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने निकाली ट्रैक्टर रैली
राजभवन जाने की जिद पर अड़े किसानों के साथ पुलिस की झूमाझटकी, 2 घंटे चले हंगामे के बाद SDM को दिया ज्ञापन
रायपुर, 23 जनवरी 2021/ 26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में है। इससे पहले रायपुर में शनिवार को किसानों का उग्र अवतार देखने को मिला। देश में सिंधु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। अहिवारा से किसान रायपुर राजभवन जाने के लिए निकले। दोपहर के वक्त श्याम टॉकीज के पास पुलिस ने किसानों की रैली को रोक लिया। किसान राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलने की जिद पर अड़े थे। पुलिस उन्हें रोक रही थी। यह किसानों को पसंद नहीं आया। इतने में एक प्रदर्शनकारी ने ट्रैक्टर पुलिस के बैरीकेड पर चढ़ा दिया। इसे तोड़कर सभी आगे जाने की कोशिश करने लगे। मगर पुलिस ने उन्हें रोक लिया ।
दो घंटे जारी रहा हंगामा
करीब दो घंटे तक श्याम टॉकीज के पास ही किसानों का हंगामा जारी रहा। लगातार समझाने के बाद किसान नेता SDM को ज्ञापन देने के लिए राजी हुए। प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपकर किसान लौट गए। राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने रैली निकाली । पिछले कुछ दिनों से कई गांवों में महासंघ के नेता लगातार बैठकें कर रहे थे। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध और देश में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली गई।
जिले के कई गांवों से आए किसान
कुरुद, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा जैसे इलाकों से अलग-अलग पदाधिकारी टैक्टर लेकर भाठागांव चौक पहुंचे। यहां से सभी राजभवन के लिए रवाना हुए थे। डॉ संकेत ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में किसानों के हक में आवाज बुलंद करने का काम जारी रहेगा। जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को लेकर पुख्ता कदम नहीं उठाती हम रुकने वाले नहीं हैं। प्रदेशभर के किसानों का समर्थन हमें मिल रहा है। शनिवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ पहुंचे किसान नेताओं ने मुख्य आंदोलन के बीच भूख हड़ताल भी किया।