• breaking
  • News
  • चुनाव से पहले कांग्रेस एक्टिव : राहुल गांधी आज से तमिलनाडु दौरे पर, कहा- केंद्र सरकार के हमलों से तमिल कल्चर की रक्षा करेंगे

चुनाव से पहले कांग्रेस एक्टिव : राहुल गांधी आज से तमिलनाडु दौरे पर, कहा- केंद्र सरकार के हमलों से तमिल कल्चर की रक्षा करेंगे

4 years ago
293
राहुल इस महीने दूसरी बार तमिलनाडु जा रहे हैं। इससे पहले 14 जनवरी को पोंगल पर मदुरै पहुंचे थे। - Dainik Bhaskar

 

 

 

नई दिल्ली, 23 जनवरी 2021/   कांग्रेस लीडर राहुल गांधी आज से तीन दिन के तमिलनाडु दौरे की शुरुआत करेंगे। रवाना होने से पहले राहुल ने कहा कि वह और उनकी पार्टी भाजपा की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के हमलों से अनूठे तमिल कल्चर की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे दोबारा तमिलनाडु जाने से बहुत खुश हैं। तमिलनाडु में इस साल के आखिर में विधानसभा होने की उम्मीद है।

राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं कॉन्गु बेल्ट में तमिल भाइयों और बहनों के साथ वक्त बिताऊंगा। राहुल इस महीने दूसरी बार तमिलनाडु जा रहे हैं। इससे पहले 14 जनवरी को वह पोंगल पर होने वाली बैलों की पारंपरिक दौड़ जल्लीकट्टू देखने मदुरै पहुंचे थे। इस बीच, उनके प्रदेश में उनके स्वागत की तैयारी चल रही है। वायनाड में उनके होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं। राहुल वायनाड से ही सांसद हैं।

14 जनवरी को राहुल पोंगल पर होने वाली बैलों की पारंपरिक दौड़ जल्लीकट्टू देखने मदुरै पहुंचे थे

 

14 जनवरी को राहुल पोंगल पर होने वाली बैलों की पारंपरिक दौड़ जल्लीकट्टू देखने मदुरै पहुंचे थे

राहुल का आज का कार्यक्रम

  • राहुल गांधी कोयंबटूर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
  • सुबह 11 बजे, वह कलापट्टी में MSME के रिप्रजेंटेटिव के साथ बात करेंगे।
  • यहां से वह तिरुप्पूर जाएंगे। वहां तिरुप्पूर कुमारन को श्रद्धांजलि देंगे।
  • तिरुप्पूर में ही राहुल इंडस्ट्रियल लेबर्स से बात करेंगे।

राज्य में कांग्रेस की अस्तित्व की लड़ाई
कांग्रेस कभी तमिलनाडु में सरकार चलाती थी। 1967 में सत्ता से बाहर होने के बाद वह कभी वापसी नहीं कर पाई। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 8 सीटें आई थीं। अभी राज्य में AIADMK की सरकार है। इस बार कांग्रेस के DMK के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

Social Share

Advertisement