- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 6 अस्पतालों में कल से वैक्सीनेशन : राजधानी में रोज लगेंगे 400 कोरोना वैक्सीन मिलीं 37,390 डोज, सुरक्षा में लगी सीएएफ
6 अस्पतालों में कल से वैक्सीनेशन : राजधानी में रोज लगेंगे 400 कोरोना वैक्सीन मिलीं 37,390 डोज, सुरक्षा में लगी सीएएफ
रायपुर, 15 जनवरी 2021/ राजधानी के 4 अस्पतालों में शनिवार, 16 जनवरी से कोरोना टीके लगना शुरू होंगे और शुरुआती दिनों में चारों सेंटरों को मिलाकर रोजाना 400 टीके लगेंगे। वैक्सीनेशन के लिए पं. नेहरू मेडिकल कालेज, एम्स रायपुर, एमएमआई और पंडरी जिला अस्पताल में बूथ बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई। अगले दिन यानी रविवार से राजधानी के अलावा जिले के मंदिरहसौद, तिल्दा और खरोरा में भी टीके लगाने के लिए सेंटर शुरू कर दिए जाएंगे।
रायपुर के लिए स्वास्थ्य विभाग को 37 हजार से ज्यादा हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए कोविशील्ड के 37,390 डोज गुरुवार को मिल गए हैं। पहले चरण में ही इन सभी को टीके लगा दिए जाएंगे। इनमें से 14 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर राजधानी में हैं। रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल के मुताबिक जिले में टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। जहां अगले दिन वैक्सीनेशन शुरू होगा, वहां भी टीके जल्दी भेजे जाएंगे।
पूरे टीके कड़े पहरे में : राजधानी के स्टेट वैक्सीन स्टोर से कोविशील्ड का पहला डोज प्रदेश के सभी जिलों में भेज दिया गया। यह काम गुरुवार को दोपहर खत्म हो गया। स्टोर में अब भी कुछ वैक्सीन डोज बचे हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल के 9 जवानों को तैनात किया गया है। ये जवान पूरे अभियान के दौरान यहां दिन-रात ड्यूटी करेंगे। जिले के वैक्सीनेशन स्टोर में भी पुलिस लगाई गई है। यह वैक्सीन के साथ आना-जाना भी करेगी।
टीके के बाद किसी को इमरजेंसी हुई तो तुरंत अंबेडकर में करेंगे भर्ती
नेहरु मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त के मुताबिक नेहरु मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीनेशन के निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक वैक्सीनेशन कक्ष, वेटिंग रूम, टीका लगने के बाद हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित कर लिए गए हैं। किसी भी तरह की हेल्थ इमरजेंसी में तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित व्यक्ति को डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल में शिफ्ट कराया जाएगा। कोविन एप के जरिए इस बूथ का अलाटमेंट जिन लोगों को होगा उन्हें यहां टीके लगाए जाएंगे। गाइडलाइन के मुताबिक हर दिन यहां सौ टीके लगाने का बंदोबस्त किया गया है।
पोलियो टीका अब 31 से
इस बीच, प्लस पोलियो अभियान की नई तारीख का ऐलान भी हो गया है। पहले ये 17 जनवरी को होने वाला था, अब 31 जनवरी से इसकी शुरूआत होगी। दरअसल, वैक्सीनेशन के मद्देनजर 17 जनवरी का पल्स पोलियो अभियान रद्द कर दिया गया था। शहर और प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान संचालन से जुड़े सभी लोग कोरोना वैक्सीनेशन अभियान से भी जुड़े हुए हैं।