दिल्ली से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सीधी ट्रेन को झंडी दिखाएंगे पीएम
दभोई- चंदोद और चंदोद- केवड़िया रेल लाइन का काम पूरा
नई दिल्ली, 14 जनवरी 2021/ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। इतना ही नहीं जल्द ही यहां के लिए ट्रेन सर्विस भी शुरू होने जा रही है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने के लिए अब केवड़िया रेलवे स्टेशन उतरना होगा और यहां से महज सात किलोमीटर की दूरी पर ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी है। इतना ही नहीं दिल्ली के निजामुद्दीन से भी केवड़िया के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है।
दिल्ली मंडल के एक बड़े अधिकारी के अनुसार इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और साथ ही नई रेल लाइन और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली डिविजन में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि रेल मंत्री कार्यक्रम की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से बनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा दुनिया में लोकप्रिय स्थल बना चुका है। यहां विदेशों से भी सैलानी भ्रमण के लिए जाते हैं। अभी तक यहां जाने के लिए ट्रेन से वडोदरा स्टेशन पर उतरना पड़ता है। यहां से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की दूरी 70 किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में सैलानियों को टैक्सी या अन्य संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ता है।
इसको देखते हुए रेलवे ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रेल लाइन से जोड़ने का फैसला लिया था, जिसके तहत दभोई-चांदोद सेक्शन को ब्रॉडगेज में कन्वर्ट करने के साथ चांदोद से केवड़िया के लिए लाइन बिछाने पर काम शुरू किया गया। अब यह काम पूरा हो चुका है, जिससे कि अब सीधे केवड़िया तक की ट्रेन जा सकेगी। निजामुद्दीन से केवड़िया के लिए 16 जनवरी को ट्रेन चलाना प्रस्तावित किया गया है, जिसको पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।