• breaking
  • Chhattisgarh
  • नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के आने के बाद पार्टी में आई सक्रियता : बृजमोहन अग्रवाल

नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के आने के बाद पार्टी में आई सक्रियता : बृजमोहन अग्रवाल

4 years ago
293

 

रायपुर, 12 जनवरी 2021/ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकारिणी के गठन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी का गठन इंटरनल प्रक्रिया है. पार्टी की नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और नितिन नवीन के आने के बाद से पार्टी में सक्रियता आई है. बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी 13 जनवरी को विधानसभा स्तर पर किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेगी. इसके बाद 22 जनवरी को जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार 2 साल से निर्बाध रूप से काम कर रही थी. अब उन्हें भी समझ आएगा कि अगर हम किसानों के साथ न्याय नहीं करेंगे, तो हमें यहां की जनता माफ नहीं करने वाली. छत्तीसगढ़ में किसानों को हो रही परेशानियों के खिलाफ भाजपा लड़ाई लड़ेगी. पार्टी में अभी तक नहीं कार्यकारिणी के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सारी चीजें पार्टी की इंटरनल हैं और ये सब चीजें चलती रहती हैं और आगे भी चलती रहेगी. पार्टी अपने उपयोग के हिसाब से योग्य लोगों का चयन करती है. उस आधार पर पार्टी काम करती है.

Social Share

Advertisement