• breaking
  • Chhattisgarh
  • कोरोना इफेक्ट : परेड में इस बार सिर्फ 12 टुकड़ियां, डॉग और हॉर्स स्क्वॉड नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी

कोरोना इफेक्ट : परेड में इस बार सिर्फ 12 टुकड़ियां, डॉग और हॉर्स स्क्वॉड नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी

4 years ago
211

 

रायपुर, 10 जनवरी 2021/   गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखकर 15 के बजाय 12 टुकड़ियां ही रहेंगी। इसमें हॉर्स और डॉग स्क्वॉड को शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा। हालांकि झांकियाें का प्रदर्शन किया जाएगा। इनकी संख्या पहले के मुकाबले कम रहेगी।

परेड के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और मास्क के साथ पुलिस के जवान परेड करेंगे। इसके लिए हर दिन सुबह 7 से 9 और शाम 5 से 6 बजे के बीच रिहर्सल किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि परेड के साथ-साथ पुलिस के जवान अलग-अलग करतब दिखाएंगे। हालांकि परेड देखने के लिए कितने लोग आ सकेंगे, इस पर अभी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

Social Share

Advertisement