• breaking
  • Chhattisgarh
  • शहर सरकार के एक साल : 27 से हर वार्ड में ऑन द स्पॉट दूर होंगी शिकायतें, बसों से लोगों के बीच पहुंचेगे निगम कमिश्नर और अफसर

शहर सरकार के एक साल : 27 से हर वार्ड में ऑन द स्पॉट दूर होंगी शिकायतें, बसों से लोगों के बीच पहुंचेगे निगम कमिश्नर और अफसर

4 years ago
191
Complaints will be removed on every spot in every ward from 27, corporation commissioner and officer will reach among people by buses | 27 से हर वार्ड में ऑन द स्पॉट दूर
मेयर ढेबर ने 1 साल पूरा होने पर की घोषणा, बस में एक साथ महीने भर घूमेंगे नेता-अफसर

 

रायपुर, 06 जनवरी 2021/  राजधानी में शहर सरकार के एक साल पूरा होने पर महापौर समेत सभी एमआईसी सदस्य और निगम के कमिश्नरों से लेकर सभी विभागों के अधिकारी पूरे महीनेभर वार्डों में लोगों के बीच रहेंगे। इस दौरान नाली, कचरा, बिजली, सड़क, पानी, पेंशन, राशन व मजदूर कार्ड सहित किसी भी तरह की शिकायतें, समस्याएं और काम स्पॉट पर ही पूरे हो जाएंगे। 27 जनवरी से पूरी शहर सरकारी बस में सवार होकर लोगों के बीच पहुंचेगी। इसके लिए खासतौर पर एक बस तैयार की जा रही है। मेयर ढेबर ने बताया कि 27 जनवरी से 26 फरवरी तक रोजाना उनके साथ निगम कमिश्नर और अफसरों की पूरी टीम सुबह 8 बजे किसी भी वार्ड के सेंटर पाइंट पर पहुंचेगी। उस जगह के बारे में पहले से लोगों को सूचित कर दिया जाएगा, ताकि वे अपना काम और शिकायतें लेकर पहुंचेें। मौके पर मौजूद अफसर तत्काल उसका निराकरण करेंगे। हर जोन में यह शहरी सरकार तीन दिनों तक रहेगी। हर जोन के सभी सातों वार्ड के लोग शाम 6 बजे तक यहां पहुंच कर अपने काम करा सकेंगे। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यह विशेष अभियान शुरू हो रहा है। इससे हम लोगों की व्यवहारिक दिक्कतें भी समझ सकेंगे।

गोलबाजार को व्यवस्थित करना हमारी प्राथमिकता : ढेबर
अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोलबाजार में दुकान बेचने की अनुमति देकर निगम को 4-5 सौ करोड़ रुपए का तोहफा दिया है। शपथ ग्रहण के वक्त सीएम से विकास के लिए 500 करोड़ रुपए मांगे थे। यह मांग मुख्यमंत्री ने पूरी कर दी। अब हमारी पहली प्राथमिकता गोलबाजार को व्यवस्थित और सौंदर्यीकृत करने के साथ दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देना है।मेयर ढेबर ने कहा कि एक साल में एमआईसी की टीम और सभी पार्षदों ने मिलकर विकास कामों को अंजाम दिया है। इसमें मुख्यंमत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 15 बसें, गरीब बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, सात माह के बेहद कम समय में बूढ़ातालाब का सौंदर्यीकरण, सिटी कोतवाली का निर्माण, जवाहर बाजार, कलेक्टोरेट गार्डन, आक्सीजोन स्मार्ट रोड सहित कोरोना काल में लोगों को मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन, दवा और भोजन का वितरण भी किया गया। इस मौके पर सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य नागभूषण राव यादव, श्रीकुमार मेनन, ज्ञानेश शर्मा, सतनाम पनाग, अजीत कुकरेजा, रितेश त्रिपाठी, सुंदर जोगी, अंजनी राधेश्याम विभार सहित सभी एमआईसी सदस्य मौजूद थे।

जवाहर बाजार सहित कई प्रोजेक्ट
मेयर ढेबर ने बताया कि सालभर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिलकर राजधानी में कई प्रोजेक्ट को लांच कर चुके हैं। आने वाले एक साल के लिए भी हमने एक पूरी कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें जवाहर बाजार फेस-2 का काम, शास्त्री बाजार को व्यवस्थित करना और माताओं-बहनों के लिए शहर में जगह-जगह पिंक टायलेट बनाना शामिल है। यही नहीं, तालाबों का भी एक-एक कर सौंदर्यीकरण होगा।
बस टर्मिनल 20 के बाद
मेयर ढेबर ने कहा कि 20 जनवरी के बाद कभी भी भाठागांव बस टर्मिनल और कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग शुरू की जा सकती है। बस टर्मिनल शुरू होने से शहर में बसों की आवाजाही बंद हो जाएगी। इससे लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कम होगा। यही नहीं, शहर की दूसरी बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग शुरू होने से कलेक्टोरेट में गाड़ियां रखने की भी दिक्कत दूर हो जाएगी।

Social Share

Advertisement