• breaking
  • Chhattisgarh
  • टीकाकरण से जुड़े हर सवाल का जवाब : घर के पास ही लगेगा टीका, 50 साल वालों की जानकारी भी जुटाएंगे

टीकाकरण से जुड़े हर सवाल का जवाब : घर के पास ही लगेगा टीका, 50 साल वालों की जानकारी भी जुटाएंगे

4 years ago
175
वैक्सीन के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते हैं

 

रायपुर, 05 जनवरी 2021/  राजधानी रायपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए तैयारियां पूरी तरह कर ली गई हैं। आम लोगों के मन में पहले चरण के होने जा रहे इस टीकाकरण कार्यक्रम की उत्सुकता के साथ तमाम तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर इसी तरह के सवालों के जवाब….

सवाल – रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की क्या तैयारी? – फिलहाल पहले चरण के टीकाकरण के लिए जिसमें हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाए जाने हैं, उसके लिए 20 वैक्सीन बूथ बनाए गए हैं। हर दिन इनमें करीब दो हजार टीके लगाए जा सकेंगे। सवाल – परिवार का सदस्य हेल्थ वर्कर है, क्या मुझे भी टीका लगेगा? – बिल्कुल नहीं। टीकाकरण का पहला चरण केवल हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए ही है। आम लोगों के लिए नहीं। सवाल – रायपुर में कितने लोगों को पहले चरण में टीके लग रहे हैं? – रायपुर जिले में कुल 27975 हितग्राहियों को पहले चरण का टीका लगेगा। इसमें 17 हजार से ज्यादा शहर में है। सवाल – आम लोगों के टीकाकरण से ये अभियान कैसा जुड़ा? – पहले चरण के अनुभवों के आधार पर अगले चरणों का वैक्सीनेशन होगा। इसलिए ये सीधे नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से आम लोगों के टीकाकरण अभियान से जुड़ा है। सवाल – टीकाकरण के दौरान आपात स्थितियों के लिए क्या बंदोबस्त रहेंगे? – विकासखंड और शहरी स्तर पर हर जगह रेपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। इनका काम टीकाकरण के दौरान या बाद में आने वाली दिक्कतों का समाधान करना होगा। सवाल – मुझे टीका मुफ्त मिलेगा? या खरीदना होगा? – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टीके सभी नागरिकों को निशुल्क लगाए जाएंगे। प्रदेश और शहर में भी टीके निशुल्क लगेंगे। सवाल – मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं, मैं कैसे रजिस्ट्रेशन करूंगा? – इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था बना रहा है। जिसमें गैर पढ़े लिखे या गैर मोबाइल फ्रेंडली लोगों के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए वालंटियर रखे जाएंगे। सवाल – आवेदन के लिए कौनसा पहचान पत्र ले जाऊंगा? – आवेदन के वक्त 12 तरह के पहचान पत्र मान्य रहेंगे। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, मनरेगा का जॉब कार्ड, बैंक पास बुक फोटो वाली, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, पेन कार्ड आदि है। सवाल – वैक्सीनेशन के वक्त कौनसा परिचय पत्र दिखाना होगा? – जिस पहचान पत्र का उल्लेख आवेदन पत्र में किया गया है। उसी को वैक्सीनेशन वाले दिन भी ले जाना होगा। सवाल – मेरे घर से वैक्सीनेशन बूथ क्या दूर होगा? मुझे कहां जाना होगा? – बिल्कुल भी नहीं। स्थानीय स्तर पर टीकाकरण के लिए दिए गए पते के आधार पर नजदीकी बूथ मिलेगा। एसएमएस के जरिए इसके बारे में सूचना आएगी। सवाल – मेरे पास मोबाइल भी नहीं तब कौन जानकारी देगा? – ऐसी स्थिति में मोहल्ले के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रिस्पांस टीमें आपकी मदद करेंगी। शेष|पेज 6

सवाल – टीके के बाद क्या मेरे हाथ में सूजन आ सकती है?
– वैक्सीनेशन में इस तरह की चीजें होना आम है, ऐसा हो सकता है, वैसे भी टीका हाथ पर लगाना है मस्क्युलर इंजेक्ट होने के कारण सूजन आ सकती है।
सवाल – जी घबराना मिचली उल्टी आदि आने पर क्या करना होगा?
– वैक्सीनेशन बूथ में आधा घंटे के लिए ऑब्जरवेशन के लिए इसी रखा जाएगा। ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट होने पर उस वक्त के हालात के मुताबिक एक्शन लिया जा सके।
सवाल – मैं हेल्थ वर्कर हूं क्या मैं अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर टीका लगवाने जा सकती हूं?
– वैसे वैक्सीन लगने में बमुश्किल से एक घंटे की प्रक्रिया है। घर के नजदीक ही बूथ रहेगा। इसलिए जिले में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वो अकेले ही आएं। लेकिन फिर भी अगर बच्चा साथ ले जाना हो तो ले जाया जा सकता है। बेबी फीडिंग के लिए बूथ में बंदोबस्त रहेंगे।
सवाल – टीकाकरण में दिक्कत ना हो इसके लिए क्या करना होगा?
– एसएमएस में मिले हुए वक्त का ख्याल रखें। दिए गए समय से थोड़ा पहले जाना ठीक रहेगा। क्योंकि अगर टाइम चूका तो फिर वेटिंग में नाम आ जाएगा। इसके लिए एक दिन बाद तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

सवाल – मैं पचास साल का हूं? मुझे डायबिटीज या हार्ट या टीबी या कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां है? मेरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास कैसे पहुंचेगी?
– पहले चरण के बाद प्राथमिकता के आधार पर को-मॉर्बिडिटी 50 साल की उम्र वालों, गर्भवती महिलाओं को टीके लगेंगे। स्वास्थ्य सर्वे के दौरान हेल्थ विभाग इनकी जानकारी को जुटाएगा। इसलिए सर्वे टीम आने पर अपने बारे में सही जानकारी दें।

Social Share

Advertisement