• breaking
  • Chhattisgarh
  • नए साल की पार्टियाें में नशेड़ियों पर नकेल : गोवा-मुंबई के पैडलर जद में, 10 माह में ढाई करोड़ के नशीले पदार्थ समेत 190 पैडलर गिरफ्तार

नए साल की पार्टियाें में नशेड़ियों पर नकेल : गोवा-मुंबई के पैडलर जद में, 10 माह में ढाई करोड़ के नशीले पदार्थ समेत 190 पैडलर गिरफ्तार

4 years ago
214
No longer the junkies, this technique will catch up immediately.

रायपुर, 27 दिसंबर 2020/  राजधानी में नए साल की पार्टियों पर ड्रग्स और इस तरह का नशा करने वालों पर पुलिस की नज़र पड़ चुकी है। रायपुर पुलिस ने गोवा और मुंबई तक टीमों को सक्रिय कर दिया है। कई पैडलर जद में आ चुके हैं, 31 दिसंबर से पहले कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। मुंबई-गोवा में रहने वाले नाइजीरियन और नागपुर के पैडलर का क्लू मिल चुका है। पिछले दस महीनों में नशे के रैकेट को तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है।

करीब 190 पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है, इनमें विदेशी तस्कर भी शामिल हैं। इनसे ढाई करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स और नशीले पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं। पिछले दिनों राजधानी में नशे का बड़ा नेटवर्क सामने आया। गली-मोहल्ले से लेकर बड़े होटल, फार्महाउस में नशे की दुकानें मिलीं। यहां तक कि नशे के सामानों की होम डिलीवरी तक हुई। रायपुर पुलिस नशे के नेटवर्क को तोड़ने का दावा कर रही है। शहर के 31 थानों में तस्करों के खिलाफ 118 केस दर्ज किए गए। एक दर्जन तस्करों का नाम सामने आया है।

इसमें बैरनबाजार, मौदहापारा, शंकर नगर के अलावा नागपुर, गोवा और मुंबई के एक दर्जन तस्कर शामिल है। पुलिस की स्पेशल टीम तस्करों की तलाश में जुटी है। 31 दिसंबर से पहले पुलिस बड़ी रेड की तैयारी कर रही है, ताकि नए साल के जश्न में नशे की पार्टियां न हों।

एसएसपी अजय यादव ने बताया कि नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए उन्होंने दो टीम बनाई है। एक टीम प्रशिक्षु आईपीए अंकिता शर्मा और दूसरी टीम साइबर सेल टीआई रमाकांत साहू के नेतृत्व में काम कर रही है। दोनों टीम को अलग-अलग टास्क दिया है। नागपुर के एक ड्राइवर और मुंबई-गोवा में रहने वाले नाइजीरियन का नंबर मिला है। उसे ट्रैस किया जा रहा है।

वहां से बैठकर तस्कर रायपुर में नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे है। तस्करों के लिए शहर के कई युवक-युवतियां कोरियर काम कर रहे है। सभी को जेल भेजा जाएगा। शहर के गली-मोहल्लों, बस्तियों से लेकर फाइव स्टार होटलों में पुलिस की नजर है।

डेढ़ करोड़ का नशीला पावडर जब्त
लॉकडाउन के पाबंदी के बीच वीआईपी रोड के क्लब में गोलीकांड के बाद पुलिस ने 3 महीने में ड्रग्स को लेकर सख्त कदम उठाया। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर से लेकर मुंबई में छापेमारी की गई। पुलिस ने इस दौरान तस्करों से डेढ़ करोड़ का नशीली पावडर (एमडीएमए) जब्त किया है। सिर्फ ड्रग्स मामले में ही एक नाइजीरियन गिरोह समेत 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें संभ्रांत घरों की दो युवतियां, होटल-रेस्टोरेंट कारोबारी, बिल्डर समेत कई लोग शामिल हैं। सभी आरोपी जेल में बंद है। किसी को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है।

गांजा से लेकर अफीम की हो रही तस्करी
रायपुर में गांजा से अफीम की खुलेआम तस्करी हो रही है। इसका खुलासा पुलिस के आकड़ों से होता है। पिछले 10 महीनों में पुलिस ने गांजा, चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, कोकीन, हीरोइन, एमडीएमए से लेकर नशीली टेबलेट, सिरप व इंजेक्शन जब्त किया है। सबसे ज्यादा 1500 किलो गांजा जब्त हुआ है। उसके बाद नशीली सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई है।

नशे की जांच के लिए बन रहीं टीमें: गृहमंत्री

अगले साल राज्य के एंट्री पॉइंट पर चेकपोस्ट बनाया जाएगा। खुद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस को इसके निर्देश दिए हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले नशीला पदार्थ को रोकने के लिए अलग कवायद की जा रही है। छत्तीसगढ़ में ज्यादातर नशीली चीजें दूसरे राज्यों से आती है।

पिछले 4 माह में फोकस्ड वर्किंग की: एसएसपी

एसएसपी अजय यादव ने कहा कि नशे के मामलों को गंभीरता से लिया गया है, क्योंकि अपराध की शुरुआत कहीं न कहीं यहीं से होती है। पिछले चार महीने तो नशे का कारोबार करने वालों पर फोकस वर्किंग की, जिससे चेन टूटी है। लोगों को भी जागरुक किया जाएगा।

राजधानी में जब्त नशा
एमडीएमए 1.40 करोड़
गांजा 73 लाख
चरस 21 लाख
अफीम 5.30 लाख
कोकीन 2.60 लाख
टेबलेट 2 लाख
डोडा 1.35 लाख
सिरप 1 लाख
हिरोइन 50 हजार
आंकड़े फरवरी से दिसंबर तक के

नशे से बढ़ रही उत्तेजना, बिगड़ रही दिमागी हालत
नशे के कारण लोगों में उत्तेजना बढ़ रही है। लोगों की दिमागी हालत भी बिगड़ रही है। लोग टेबलेट और सिरप का भी नशा कर रहे हैं। बोन फिक्स की गंध ले रहे है। यह सब स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसान दायक है।

– मनोज साहू, मनोचिकित्सक, अंबेडकर अस्पताल

Social Share

Advertisement