- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में नये सिरे से प्रभारी सचिव बनाये गए
छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में नये सिरे से प्रभारी सचिव बनाये गए
4 years ago
690
0
IAS सोनमणि बस्तर के प्रभारी सचिव बने, सरकार ने किया फेरबदल
रायपुर, 24 दिसंबर 2020/ छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 दिसंबर 2020 को जारी एक आदेश में राज्य के सभी 28 जिलों में प्रभारी सचिवों के रुप में आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। नये आदेश में आईएएस सोनमणि बोरा को बस्तर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। राजधानी रायपुर में श्रीमती अलरमेल मंगई डी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जनपद दुर्ग का प्रभारी सचिव परदेसी सिद्धार्थ कोमल को बनाया गया है। बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी आईएएस गौरव द्विवेदी को सौंपी गयी है।
इन्हें मिला इस जिले का प्रभार
- श्रीमती रेणु जी पिल्ले, धमतरी
- मनोज कुमार पिंगुआ, सरगुजा- बलरामपुर
- गौरव द्विवेदी, बिलासपुर
- मनिंदर कौर द्विवेदी, महासमुंद
- श्रीमती एम गीता, बेमेतरा- कबीरधाम
- सोनमणि वोरा, बस्तर
- डीडी सिंह, बलौदा बाजार भाटापारा
- रीता शांडिल्य, मुंगेली
- परदेसी सिद्धार्थ कोमल, दुर्ग
- अविनाश चंपावत, दंतेवाड़ा
- निरंजन दास, रायगढ़
- प्रसन्ना आर, राजनांदगांव
- उमेश अग्रवाल, बालोद
- अंबलगन पी, कोरबा
- श्रीमती अलरमेल मंगई डी, रायपुर
- धनंजय देवांगन, जांजगीर-चांपा
- एस प्रकाश, कोरिया
- अंकित आनंद, कांकेर
- पी दयानंद, सूरजपुर
- हिम शिखर गुप्ता, गरियाबंद
- मोहम्मद अब्दुल कैसर हक, गौरेला पेंड्रा मरवाही
- नीरज कुमार बंसोड, सुकमा
- सुश्री प्रियंका शुक्ला, नारायणपुर-कोंडागांव
- तंबोली अयाज फकीर भाई, बीजापुर