• breaking
  • Chhattisgarh
  • बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. को लेकर विधानसभा में उठाए सवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. को लेकर विधानसभा में उठाए सवाल

4 years ago
253

डिबेट में तोडफ़ोड़, बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल को 7 साल बाद मिली जमानत |

 

 

रायपुर, 24 दिसंबर 2020/ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्वीकृति एवं कार्यो को लेकर प्रश्न उठाया। उन्होंने अपने प्रश्न में नगरीय प्रशासन मंत्री से पूछा कि रायपुर स्मार्ट सिटी के गठन के बाद से रायपुर शहर के कौन कौन से विकास कार्य हुए, कितनी राशि की, कितने कार्य स्मार्ट सिटी प्लान के तहत स्वीकृति ली गई थी। कब-कब ली गई थी। स्वीकृत कार्यों की क्या स्थिति है, कार्यवार जानकारी देवे। स्वीकृत कार्यों का टेंडर कब किया गया। किस एजेंसी को कितने का कार्य कितनी राशि में दिया गया।

अग्रवाल ने विभागीय मंत्री से पूछा कि क्या रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्लान के तहत स्वीकृत कार्यों में कोई बदलाव भी किया है, यदि हां तो किस किस कार्यों का। प्लान में बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी। बदलाव के अनुमति कब ली गई, किससे ली गई, अनुमति की प्रति उलपब्ध करावे। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाजरी कमेटी की बैठक गठन के बाद कितनी बार कब कब हुई। क्या बैठक में शहर के अंदर मुख्य मार्गों की बिजली की वायरिंग को अंडरग्राउण्ड बिछाने का प्रस्ताव था। यदि हां तो उस पर क्या कार्यवाही की गई।

विभागीय मंत्री शिव डहरिया ने जानकारी दी है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्लान के तहत् स्वीकृत कार्यो में बदलाव किये गये हैं। फील्ड परिस्थितियों के अनुसार कार्यो के सरल क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत प्लान में बदलाव किए गए। जिसकी अनुमति रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर एवं भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से समय-समय पर ली गई है।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाजरी कमेटी की बैठक गठन के उपरान्त तीन बार आयोजित की गई है। एडवाजरी कमेटी की तीसरी बैठक 5 ओकटुबर को बिजली की वायरिंग को अंडरग्राउण्ड बिछाने का प्रस्ताव तैयार करने प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में उक्त कार्य का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

Social Share

Advertisement