• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ विधानसभाः कांग्रेस विधायक ने कहा- आंगनबाड़ी भवनों की नहीं हुई रंगाई-पोताई, बजट का हुआ दुरुपयोग

छत्तीसगढ़ विधानसभाः कांग्रेस विधायक ने कहा- आंगनबाड़ी भवनों की नहीं हुई रंगाई-पोताई, बजट का हुआ दुरुपयोग

4 years ago
199

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज, प्रश्नकाल में उठेंगे ये  मुद्दे

 

 

 

रायपुर, 24 दिसंबर 2020/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज दूसरे अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा होगी। लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन भी सदन में पेश होगा। चर्चा से पहले सदन में आंगनबाड़ी केंद्रों के रंगाई-पोताई का मामला उठा।

कांग्रेस के राजमन बेंजाम ने चित्रकोट विधानसभा के आंगनबाड़ी केंद्रों के रंगाई-पोताई का मामला उठाया। कहा कि कई भवनों की रंगाई-पोताई नहीं हुई। इसके लिए बजट पास हुआ था। बेंजाम ने बजट का दुरुपयोग होना बताया। विधायक ने मंत्री से जांच की मांग की।

मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि पोताई का काम स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। अगर ऐसी कोई शिकायत है तो गड़बड़ी की जानकारी दें। कार्रवाई की जाएगी।

चेकडैम और स्टापडेम निर्माण का मामला गूंजा

कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने सदन में चेकडैम और स्टापडेम निर्माण का मामला उठाया। दो चेकडैम में जांच की मांग रखी। इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने भरोसा दिलाया। कहा कि अगर गुणवत्ताहीन होगी तो आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

पोलावरम बांध का मामला उठा

जेसीसीजे विधायक रेणु जोगी पोलावरम बांध का मामला उठाया। रेणु जोगी ने सवाल किया कि इससे बस्तर के कौन.कौन क्षेत्र प्रभावित होगा। इसे बचाने के लिए सरकार क्या कर रही है घ् जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वीकारा कि पोलावरम बांध से कोंटा मुख्यालय समेत 9 गांव डूबेंगे। कहा कि 8510 नागरिकों की रिहायशी प्रभावित होगी। सरकार नागरिक हितों की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट गई है।

पोलावरम बांध को बताया गंभीर मामला

Social Share

Advertisement