• breaking
  • News
  • राहुल गांधी ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च के पहले कहा- ‘कृषि विरोधी कानूनों’ के खिलाफ अन्नदाताओं का साथ देना होगा

राहुल गांधी ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च के पहले कहा- ‘कृषि विरोधी कानूनों’ के खिलाफ अन्नदाताओं का साथ देना होगा

4 years ago
211

Farmers Protest: किसान आंदोलन का 29वां दिन, आज सड़क पर उतरेगी कांग्रेस,  राहुल गांधी करेंगे राष्ट्रपति भवन तक मार्च | 🗳️ LatestLY हिन्दी

 

 

नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2020/  केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के राष्ट्रपति भवन तक प्रस्तावित मार्च से पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘कृषि विरोधी कानूनों’ के खिलाफ सत्याग्रह में सबको अन्नदाताओं का साथ देना होगा।

उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं। इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।’’

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की है उसके मुताबिक, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में अनुबंध की खेती को लेकर कई किसानों ने खुद को भारी नुकसान होने की शिकायत की है और उनका यह भी कहना है कि हस्ताक्षर या मुहर के बिना ही अनुबंध किए गए।

कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे और फिर करीब दो करोड़ हस्ताक्षरों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करेंगे।

Social Share

Advertisement