• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद : बीजापुर में तेलंगाना नक्सली कमेटी के सदस्य सहित 3 ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद : बीजापुर में तेलंगाना नक्सली कमेटी के सदस्य सहित 3 ने किया सरेंडर

4 years ago
155
चेरला DVC कमेटी के टीम का था सदस्य, अन्य दोनों संगठन में कृषि कार्य करते थे
संगठन में प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की नीतियों से प्रभावित हो किया सरेंडर

 

 

बीजापुर, 23 दिसंबर 2020/   छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को तीन नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक तेलंगाना के चेरला DVC कमेटी के टीम का सदस्य और दो कृषि शाखा के सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली संगठन में प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया है।

CRPF DIG ऑपरेशन कोमल सिंह, बीजापुर SP कमलोचन कश्यप, DSP ऑपरेशन भावेश समरथ के सामने तीनों नक्सलियों चिन्नाउटला, उसूर निवासी माड़वी आयता, कस्तुरपाड़, उसूर निवासी वेटटी हिंड़मा और कुहरामी हुंगा ने सरेंडर किया है। तीनों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 10-10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।

तीनों नक्सली संगठन में करते थे अलग-अलग काम

  • माड़वी आयता : साल 2013 से चेरला DVC में सुरक्षा गार्ड के रूप में भर्ती हुआ था। फिर साल 2014 में उसे संगठन का सदस्य बना लिया गया और कवरगटटा में ट्रेनिंग देकर राइफल दी गई।
  • कुहरामी हुंगा : नक्सली जनताना सरकार कमेटी का सदस्य और कृषि शाखा का सदस्य था। एक साल से संगठन में काम कर रहा था।
  • वेटटी हिंड़मा :​​​​​​​ एक साल पहले नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती हुआ। इसे मिलिशिया कमांडर समैया कुरसम ने संगठन में भर्ती कराया था।
Social Share

Advertisement