• breaking
  • Chhattisgarh
  • पुलिस को बनाया शिकार:रायपुर में पुलिसकर्मी की जेब से निकाल लिया मोबाइल फोन, मोतीलाल वोरा की श्रद्धांजलि सभा के दौरान हुई वारदात

पुलिस को बनाया शिकार:रायपुर में पुलिसकर्मी की जेब से निकाल लिया मोबाइल फोन, मोतीलाल वोरा की श्रद्धांजलि सभा के दौरान हुई वारदात

4 years ago
203

रायपुर के कांग्रेस दफ्तर में घटना के वक्त मौजूद थे मंत्री औेर पुलिस महकमे के आला अफसर

 

रायपुर, 23 दिसंबर 2020/   मंगलवार को कांग्रेस भवन में गम का माहौल था। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के बड़े नेता मोतीलाल वोरा के पार्थिव शरीर को सभी श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस बीच एक चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी के जेब से मोबाइल निकालकर फरार हो गया। चर्चा है कि कछ और लोगों के भी मोबाइल फोन इस दौरान चोरी हो गए मगर आधिकारिक तौर पर कोई सामने नहीं आया। खम्हारडीह पुलिस ने आरक्षक के मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है।

 

गार्ड ऑफ ऑनर देने पहुंचे थे पुलिसकर्मी

कांग्रेस भवन में सीएम भूपेश बघेल समेत, मंत्री और दिल्ली से आए कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत, मुकुल वासनिक, प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख विधायक वगैरह मौजूद थे। माना के कैंप एरिया से पुलिस जवान यहां स्व वोरा को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने पहुंचे थे। पुलिस जवान रविंद्र यादव की यहां ड्यूटी थी। सुरक्षा व्यवस्था संभालने में लगे रविंद्र अपने मोबाइल की सुरक्षा ना कर सके औेर चोर ने उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Social Share

Advertisement