- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज होगा आगाज, धान खरीदी, किसान आत्महत्या, समेत इन मुद्दों पर होगा घमाशान
विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज होगा आगाज, धान खरीदी, किसान आत्महत्या, समेत इन मुद्दों पर होगा घमाशान
रायपुर, 21 दिसंबर 2020/ कोरोना काल के गर्माहट के बीच आज से छत्तीसगढ़ के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। जिसमें पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप तीखे प्रहार होने से सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार है। धान खरीदी, किसान आत्महत्या, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच आज करारा बहस होने की पूरी सम्भावना है| वहीं कवायद लगाई जा रही है की इस सत्र में भगवान् राम और कृषि कानून को लेकर भी गहमा गहमी देखने को मिल सकती है| बतादें कि आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय का कहना हैं कि सत्ता पक्ष के खिलाफ उनकी पार्टी के पास पर्याप्त मुद्दे है। जिन मामलों को, उनकी पार्टी के विधायक सदन में जोरशोर से उठाएंगे। विष्णुदेव साय के मुताबिक सरकार के खिलाफ जितने मुद्दे हैं, उस हिसाब से सत्र की अवधि कम पड़ जाएगी। गौरतलब है कि आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली है। जिसमें विपक्ष सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगी।