खाद खरीदी में किसानों के खाते में नकद सब्सिडी ट्रांसफर करेगी सरकार, नए साल में मोदी सरकार का तोहफा
नई दिल्ली, 16 दिसंबर 2020/ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। अब खाद खरीदी में किसानों के खाते में नकद सब्सिडी ट्रांसफर किए जाएंगे।
बता दें कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में मिल रही 6000 रुपये के अलावा 5000 रुपए भी देने की तैयारी में है। खबर के मुताबिक, सरकार यह पैसा किसानों को खेती में इस्तेमाल होने वाले खाद के लिए देगी। चर्चा है कि सरकार अब उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी देने की जगह किसानों को इसका फायदा देना चाहती है।
कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने केंद्र सरकार से किसानों को 5000 रुपये सालाना खाद सब्सिडी के तौर पर डायरेक्ट कैश देने की सिफारिश की है। आयोग का मानना है कि किसानों को 2,500 रुपए की दो किस्तों में पैसे ट्रांसफर किए जाएं। कोशिश यह होगी कि पहली किस्त खरीफ फसल की शुरुआत से पहले और दूसरी, रबी फसल की शुरुआत में ट्रांसफर कर दी जाए।