- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मौसम में बदलाव: मुख्यमंत्री भूपेश का हेलीकाप्टर नहीं भर सका उड़ान, सीएम की दौरे पर असमंजस की बनी है स्थिति
मौसम में बदलाव: मुख्यमंत्री भूपेश का हेलीकाप्टर नहीं भर सका उड़ान, सीएम की दौरे पर असमंजस की बनी है स्थिति
सूरजपुर, 15 दिसंबर 2020/ छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम में आये बदलाव और रूक-रूककर कई जिलों में हो रही बारिश की वजह से मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका।मुख्यमंत्री को सूरजपुर के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दौरे पर भी जाना था, लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम में आये बदलाव और रूक-रूककर कई जिलों में हो रही बारिश की वजह से मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। लिहाजा अब मुख्यमंत्री सूरजपुर से सड़क के रास्ते कोरबा के कटघोरा आयेंगे और अगर वहां मौसम अनुकूल मिला था तो कटघोरा के हेलीपैड से बलौदाबाजार के लिए हेलीकाप्टर से जायेंगे।
अगर मौसम वहां भी बेहतर नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कटघोरा से सीधे रायपुर आ जायेंगे। इधर मौसम में खराबी की वजह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद कोरबा के कटघोरा स्थित हैलीपेड में तैयारियां शुरू हो गयी है। बातचीत में कोरबा के एसपी अभिषेक मीणा ने बताया है कि मौसम की वजह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में थोड़ी तब्दीली हुई है, वो सूरजपुर से सड़क मार्ग के जरिये कटघोरा आ रहे हैं, मौसम को देखते हुए उनके आगे के कार्यक्रम का निर्णय लिया जायेगा।