• breaking
  • Chhattisgarh
  • किसान आंदोलन पर बृजमोहन का बड़ा हमला, कहा-अर्बन नक्सल करवा रहे प्रदर्शन…

किसान आंदोलन पर बृजमोहन का बड़ा हमला, कहा-अर्बन नक्सल करवा रहे प्रदर्शन…

4 years ago
235

Farmer Protest

 

 

 

रायपुर, 14 दिसंबर 2020/   किसान आंदोलन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि यह तीनों कृषि कानून किसानों की समृद्धि और विकास के लिए लाया गया है, लेकिन इस किसानों के इस आंदोलन के पीछे ऐसे तत्व सामने आए है, जिनका खुद खेती-किसानी से कोई सरोकार नहीं हैं।

बृजमोहन ने तंज़ कस्ते हुए कहा कि “इस आंदोलन में न केवल अर्बन नक्सली, बल्कि टुकड़े टुकड़े गैंग भी शामिल है, जो किसान के आंदोलन (Farmer Protest) को बढ़ावा दे रहे है।

कृषि बिल पर एमएसपी को लेकर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कृषि कानून में केंद्र सरकार ने कहीं पर भी यह नहीं कहा है कि एमएसपी समाप्त कर दी जाएगी।

किसान नेता और सरकार से बातचीत के दौरान भी इस बात को स्पष्ट किया गया, लिखित आश्वाशन भी सरकार की तरफ से देने राज़ी है, पर कुछ लोग है जो किसानों को केवल इस्तेमाल कर रहे है।

Farmer Protest चलना समझ से परे-बृजमोहन

पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार से बातचीत के बाद भी यह आंदोलन चलना समझ से परे है। दरअसल आंदोलन में ऐसे तत्व नेतृत्व करने सामने आ रहे है, जो देश में अराजकता पैदा करना चाहते है।

उन्होंने कहा कि “यह तीनों बिल किसानों का सम्मान बढ़ाने वाला है, लेकिन कुछ लोग हैं जो इस आंदोलन (Farmer Protest) को समाप्त होने नहीं देना चाहते। केंद्र सरकार ने किसानों की शंकाओं और समस्याओं को बैठकों के दौरान दूर भी किया है।”

उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने आंदोलन को वापस लें, आंदोलन का रास्ता लोकतंत्र में खुला रहता है लेकिन इस कानून का क्या असर होता है उसका इंतजार भी एक बार किसानों को करना चाहिए।

Social Share

Advertisement