• breaking
  • Chhattisgarh
  • अन्नदाता का उपवास : किसान आंदोलन के समर्थन में आज से रायपुर में क्रमिक अनशन, धरना स्थल पर बैठेगा किसान-मजदूर महासंघ

अन्नदाता का उपवास : किसान आंदोलन के समर्थन में आज से रायपुर में क्रमिक अनशन, धरना स्थल पर बैठेगा किसान-मजदूर महासंघ

4 years ago
171

 

 

दिल्ली को घेरकर बैठे किसान आज कर रहे हैं उपवास, महासंघ से जुड़े किसान और जन संगठन भी देंगे योगदान

 

रायपुर, 14 दिसंबर 2020/   छत्तीसगढ़ में किसानों के धान बिक्री में व्यस्त रहने के बावजूद केंद्र सरकार के विवादित कृषि संबंधी कानूनों का विरोध जारी है। कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली को घेरकर बैठे किसानों के समर्थन में राजधानी रायपुर में सोमवार से किसान संगठन क्रमिक अनशन की शुरुआत कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ किसान-मजदूर महासंघ के नेताओं की रविवार देर रात हुई वर्चुअल बैठक में इस आंदोलन की रूपरेखा तय हुई। महासंघ के संयोजक मंडल से जुड़े डॉ. संकेत ठाकुर ने बताया, राष्ट्रीय किसान आंदोलन के तहत तीनों काले कानून की वापसी की मांग को लेकर सोमवार से छत्तीसगढ़ के किसान भी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।

महासंघ के रूपन चंद्राकर और तेजराम विद्रोही ने बताया, क्रमिक अनशन की शुरुआत राजधानी के बूढा तालाब स्थित धरना स्थल पर दोपहर से शुरू होगा। योजना है कि प्रतिदिन कुछ नेता दिन भर के उपवास पर रहेंगे। इस दौरान किसानों की मांगों के समर्थन में सभाएं जारी रहेंगी।

आप भी करेगी उपवास

किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी आज एक दिन के उपवास की तैयारी में है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल ने जहां हैं वहीं उपवास करने का आग्रह किया है।

Social Share

Advertisement