• breaking
  • Chhattisgarh
  • लोक सेवा आयोग : पीएससी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से

लोक सेवा आयोग : पीएससी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से

4 years ago
212

 

 

 

 

रायपुर, 13 दिसंबर 2020/  पीएससी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआत 14 दिसंबर से होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक है। आयोग इस बार 18 विभिन्न विभागों में 143 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।

 

नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 फरवरी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद 18 से 21 जून तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार डिप्टी कलेक्टर के लिए 30 पद निकाले गए हैं, लेकिन डीएसपी के लिए सिर्फ 6 पद ही हैं।

 

नायब तहसीलदार के लिए भी 20 पद ही हैं। आबकारी उप-निरीक्षक के 17, अधीनस्थ लेखा सेवा और राज्य वित्त सेवा में लेखा अधिकारी के लिए 15-15 पद निकाले गए हैं। इसके अलावा अन्य विभागों में भी 1 से 5 तक ही पद हैं।

 

Social Share

Advertisement