• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले के चेरवापारा कृषि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 61 हितग्राहियों को वितरित की 3.23 करोड़ रुपये की सहायता राशि और सामग्री

मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले के चेरवापारा कृषि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 61 हितग्राहियों को वितरित की 3.23 करोड़ रुपये की सहायता राशि और सामग्री

4 years ago
230

 

 

रायपुर,  11 दिसंबर 2020/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के चेरवापारा स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में 61 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3 करोड़ 23 लाख रुपये की सामग्री एवं आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया।   बघेल ने कृषि विभाग की योजना में 15 कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए। इसमें 5 कृषकों को पावर वीडर, 5 कृषक हितग्राहियों को सीडड्रिल एवं 5 हितग्राहियों को स्प्रिंकलर वितरित किये गए।
मुख्यमंत्री  बघेल ने दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विकासखण्ड बैकुंठपुर के  उज्जैन साहू एवं श्रीमती पूजा को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा विकासखण्ड खड़गवां की श्रीमती बालरूप एवं श्रीमती तुलेश्वरी को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि वितरित की।

मत्स्य पालन विभाग के अंतर्गत 5 हितग्राहियों में प्रत्येक को आईस बाक्स सहित मोटर साइकल वितरित की गई, जिसपर 24 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जा रही है तथा 4 हितग्राहियों को 1.50 लाख रुपये प्रत्येक के अनुसार कुल 6 लाख रुपये के अनुदान पर मत्स्य आहार व सिफेक्स वितरित किये। साथ ही 4 मछुआ सहकारी समितियों को जाल के लिए 3.5 लाख रूपए के चेक वितरित किये गए। इसी तरह श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत श्रीमती प्रतिमा और श्रीमती किरण केंवट को एक-एक सिलाई मशीन एवं श्रीमती बिन्दु व श्रीमती नरेश को श्रमिक औजार का वितरण किया गया।

Social Share

Advertisement