मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, ICU में भर्ती
11 दिसंबर 2020/ इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा को आज दोपहर हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद रेमो की एंजियोग्राफी करनी पड़ी. फिलहाल उनके परिवार के लोग उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं.
अहमद खान ने की खबर की पुष्टि
इस खबर की पुष्टि बॉलीवुड के एक और कोरियोग्राफर और रेमो के सीनियर अहमद खान ने एबीपी न्यूज़ से की है. रेमो खुद अहमद के साथ 6 सालों तक काम कर चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अहमद खान को असिस्ट किया था. रेमो और अहमद दोनों ही एक दूसरे के काफी करीब हैं. वहीं इस वक्त रेमो की पत्नी लिज डिजूसा उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं. रेमो की एंजिओग्राफी की जा चुकी है. और वो आईसीयू में भर्ती हैं.
कौन हैं रेमो डिसूजा?
रेमो डिसूजा जाने माने सेलेब्रिटी कोरियोग्राफर हैं जो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर उनके करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई थी जिसके बाद साल 2000 में दिल पे मत ले यार फिल्म में उन्होंने कोरियोग्राफी की. इसके बाद वो आज तक कई बेहतरीन फिल्मों में डांस कोरियोग्राफ कर चुके हैं. उन्हें तहज़ीब, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ये जवानी है दीवानी, एबीसीडी 2, बाजीराव मस्तानी और कलंक के लिए अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.
डायरेक्शन में भी रख चुके हैं कदम
वहीं कोरियोग्राफी के साथ साथ बीते कुछ सालों से रेमो निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने फ्लाइंग जट, रेस 3, फालतू, एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वो कई रियलिटी शो में भी नज़र आ चुके हैं. उन्होंने डांस इंडिया डांस के कई सीज़न को जज किया है. इंडस्ट्री में वो पहले से ही अपनी जगह बना चुके थे लेकिन लोगों तक उनकी पहुंच इसी शो के जरिए हुई. डांस इंडिया डांस के अलावा झलक दिखला जा, नच बलिए और डांस प्लस जैसे डांसिंग रियलिटी शो में वो नज़र आ चुके हैं.