• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश और रमन में ठनी, कृषि कानून पर छिड़ी जुबानी जंग, रमन बोले- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

CM भूपेश और रमन में ठनी, कृषि कानून पर छिड़ी जुबानी जंग, रमन बोले- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

4 years ago
221

 

 

 

रायपुर, 09 दिसंबर 2020/  भारत में केंद्र के कृषि कानून को लेकर किसानों के साथ साथ विपक्षी दलों का भी हल्लाबोल जारी है. छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों में कानून पर राजनीति चरम सीमा में हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. वहीं उनके वार पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी अब वादाखिलाफी कर रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कृषि एक्ट में बदलाव का वादा किया था. उन वादों में मंडी और उसके आधुनिकीकरण के साथ एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट को भी बदलने की बात कही थी. रमन ने कहा, यह सभी वादे घोषणा पत्र में नहीं, चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी समेत तमाम नेता इसका जिक्र करते थे, लेकिन आज वही लोग केंद्र के नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. रमन सिंह ने आगे कहा कि नए कृषि कानून पर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. देश की जनता जानती है कि किसानों के लिए यह कानून एकदम सही है. इसमें कोई खामियां नहीं है. विपक्षी दल एक सुर में किसानों को भड़का रहे हैं. बीजेपी झूठ की फैक्ट्री – CM भूपेश बघेल मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बीजेपी के पूंजीपति नाराज हो जाएंगे इसलिए कानून को वापस नहीं लिया जा रहा है. भाजपा झूठ की फैक्ट्री है. केंद्र में बैठी सरकार को विशेष सत्र बुलाकर देश के किसानों से माफी मांगते हुए यह काला कानून वापस लेना चाहिए. पहले अंग्रेज देश को लूट रहे थे. अब दिल्ली में बैठे बीजेपी के पूंजीपति और अन्य कॉरपोरेट देश के किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं.

Social Share

Advertisement