- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- निगम-मंडल की लिस्ट होगी फाइनल ?… मुख्यमंत्री आवास में बैठक शुरू
निगम-मंडल की लिस्ट होगी फाइनल ?… मुख्यमंत्री आवास में बैठक शुरू
4 years ago
197
0
रायपुर, 08 दिसंबर 2020/ निगम मंडल की लिस्ट को लेकर मुख्यमंत्री निवास में बैठक चल रही है। इस बैठक में सभी मंत्री और पीसीसी चीफ मौजूद है। पहली बैठक में मंत्रियों ने आपत्ति जाहिर की थी। जिसके बाद सीएम हाउस में दूसरी बैठक बुलानी पड़ी। इस बार की बैठक में पीएल पुनिया मौजूद नहीं है। मगर ये माना जा रही है लिस्ट को लेकर आज कुछ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है, जिसके बाद लिस्ट को दिल्ली भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि पहली बैठक में निगम मंडल की लिस्ट पर अंतिम मुहर लगने वाली थी। लेकिन ब्लाक अध्यक्षों और जिला कार्यकारिणी तक ही मामला अटक गया। निगम मंडल की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसमें कई विधायकों को संसदीय सचिव का बनाया गया। लेकिन दूसरी लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के हारे प्रत्याशियों को भी पद मिल सकता है।