• breaking
  • Chhattisgarh
  • वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

4 years ago
227

वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

 

रायपुर 03 दिसंबर 2020/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक ललित सुरजन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश प्रशासन को दिए है।

देशबंधु पत्र समूह के प्रमुख ललित सुरजन का कल रात दिल्ली में निधन हो गया था। उनकी पार्थिव शरीर सुबह विमान से रायपुर पहुँच गया है।  `देशबंधु` के संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव के अनुसार अंतिम दर्शनों के लिए उन्हें `देशबंधु` कार्यालय में 11 बजे से रखा जायेगा और शाम 4 बजे मारवाड़ी श्मशान में अंतिम संस्कार होगा। राज्य शासन ने राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार की घोषणा की है।

Social Share

Advertisement