• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीबीआई अधिकारी बनकर लूट पाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सीबीआई अधिकारी बनकर लूट पाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

4 years ago
155

Accused-of-robbing-as-a-CBI-officer-arrested-e1606813842299.jpg

 

 

रायपुर, 01 दिसंबर 2020/  बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना इलाके में सीबीआई ऑफिसर होने का धौंस दिखाकर लूट पाट को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रतनपुर पुलिस ने आरोपी आकाश भोसले उर्फ़ भाऊ को पकड़कर उसके पास से लूट के 2 नग मोबाइल फ़ोन और 5 सौ रुपया नगर बरामद किया है. रतनपुर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवम्बर को प्रार्थी बलराम पाव ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराइ कि जब वो अपने ट्रैक्टर से जा रहा था

उसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी होना कहकर उसका ट्रैक्टर रुकवाया और उसे अपने साथ ले गया. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर कुछ दूर ले जाने के बाद आरोपी आकाश ने पीड़ित और उसके साथी का नाम पता नोट कर तलाशी लेने के नाम पर जेब में रखे मोबाइल फोन और पांच सौ रूपये निकालकर फरार हो गया. पुलिस अधिकारियों की माने तो शिकायत के तत्काल बाद घटना स्थल के आस पास सघन जांच अभियान चलाकर आरोपी आकाश भोसले को पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं.

Social Share

Advertisement