- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राजधानी रायपुर एम्स में एक कोरोना मरीज़ ने हॉस्पिटल के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या
राजधानी रायपुर एम्स में एक कोरोना मरीज़ ने हॉस्पिटल के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या
सुरक्षा को लेकर एम्स प्रबंधन पर सवालिया निशान, इस तरह की दूसरी घटना घटित,पुलिस जांच जारी……
रायपुर, 26 नवंबर 2020/ राजधानी रायपुर स्थित एम्स से एक बड़ी खबर है यहाँ एक कोरोना मरीज़ ने हॉस्पिटल के बाथरूम की खिड़की की जाली तोड़ कर तीसरी मंजिल के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।इस घटना से हड़कंप मच गया वही एम्स के सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है अब इस मामले पर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। AIIMS अस्पताल के सी ब्लॉक के तीसरी मंजिल स्थित कोरोना वार्ड में इस मरीज का इलाज़ ज़ारी था।
जांजगीर निवासी मृतक की उम्र 49 साल बताई जा रही है। आपको बताया जाता है कि 22 तारीख को कुर्ला से पीड़ित इस व्यक्ति को इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था लगातार इलाज के दौरान उसकी तबीयत ठीक हो गई थी और ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य आ गया था आज ही डॉक्टरों ने उसे आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट के लिए कहा था इसके बावजूद कोरोना पेशेंट ने अपने बाथरूम के अंदर जाकर अंदर से दरवाजा लगा लिया और बाथरूम की खिड़की में लगे जाली को तोड़कर तीसरी मंदिर से छलांग लगा दी इस घटना से करुणा पीड़ित के शेर एवं रीड की हड्डी में गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई आपको बताते चलें कि इससे पहले भी रायपुर एम्स में एक कोना पीड़ित ने छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी इसे कारण एम्स प्रबंधन ने सभी खिड़कियों और दरवाजों में जाली लगाए थे लेकिन इसके बावजूद आज इस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।
बहरहाल इस मरीज ने अपनी जान क्यों दी है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। वही मौके पर आमानाका पुलिस पहुंच कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इधर कोरोना संक्रमित मरीज़ का ईलाज के दौरान यूँ आत्महत्या कर लेने के बाद एम्स प्रबंधन में खलबली मची हुई है। प्रबंधन की ओर से वार्ड में तैनात सुरक्षाकर्मी और अन्य मरीज़ों से इस संबंध में पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से भी सवाल जवाब किए जा रहे है।