• breaking
  • Chhattisgarh
  • धान खरीदी के लिए 27 नवंबर से मिलेगा टोकन, सीएम बोले- अव्यवस्था न हो

धान खरीदी के लिए 27 नवंबर से मिलेगा टोकन, सीएम बोले- अव्यवस्था न हो

4 years ago
182

 

रायपुर, 25 नवंबर 2020/   प्रदेश में 1 दिसंबर से होने वाली धान खरीदी के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। किसानों को 27 नवंबर से टोकन बांटा जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को विभागीय अफसरों को सभी तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बता दें कि खरीफ वर्ष 2020-21 में 2.49 लाख नए किसानों का पंजीयन किया गया है, जिसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 21 लाख 48 हजार किसान पंजीकृत हो चुके हैं। इस साल धान बेचने के लिए कुल पंजीकृत कृषकों की संख्या पिछले साल की तुलना में दस फीसदी अधिक है। अफसरों ने बताया कि प्रदेश में पंजीकृत कुल किसानों में से 19.55 लाख किसानों का पंजीयन पिछले साल से कैरी-फारवर्ड किया गया है। इनमें से 51 हजार 776 कृषकों का पंजीयन फौती, जमीन बिक्री आदि कारणों से निरस्त किया गया है।

Social Share

Advertisement