• breaking
  • Chhattisgarh
  • लव जिहाद को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने साधा बीजेपी पर निशाना

लव जिहाद को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने साधा बीजेपी पर निशाना

4 years ago
188

 

रायपुर, 21 नवंबर 2020/   इन दिनों देश के कई राज्यों में लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की बात की जा रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लव जिहाद कानून को लेकर भाजपा नेताओं पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि पहले ये पूछना चाहिए कि जिन बीजेपी नेताओं ने दूसरे धर्म में शादी की है, उन पर लव जिहाद कानून लागू होगा या नहीं? भूपेश बघेल ने कहा, दुर्भाग्य है कि जो सार्वजनिक उपक्रम जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने शुरू किए थे वो सब निजी हाथों में जा रहे हैं. इसका नुकसान देश को हो रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, बीजेपी के उन नेताओं पर लव जिहाद लागू होता है कि नहीं जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है. मुरली मनोहर जोशी हैं, सुब्रमण्यम स्वामी हैं, आडवाणी जी हैं. इन लोगों पर लव जिहाद कानून लागू होता है या नही पहले तो यही पूछना चाहिए. ये सिर्फ बांटने का काम रहे हैं. लोगों को कैसे जोड़ना है, कैसे बढ़ाना, इस पर काम नहीं हो रहा है.

 

Social Share

Advertisement