• breaking
  • Chhattisgarh
  • देश की एकता और अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए थे इंदिरा गांधी ने सीएम भूपेश ने जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

देश की एकता और अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए थे इंदिरा गांधी ने सीएम भूपेश ने जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

4 years ago
202
GLIBS

 

 

रायपुर, 19 नवंबर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे इस अवसर पर उपस्थिति थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने इंदिरा गांधी के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा है कि इंदिराजी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि गांधी ने दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ देश को नई दिशा प्रदान की। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत को प्रतिष्ठापूर्ण स्थान दिलाया। उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में इंदिरा जी को आदर से याद किया जाता है।

Social Share

Advertisement