• breaking
  • Chhattisgarh
  • इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, राज्यपाल, सीएम और विस् अध्यक्ष  ने दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, राज्यपाल, सीएम और विस् अध्यक्ष  ने दी श्रद्धांजलि

4 years ago
957

 

 

रायपुर, 19 नवंबर 2020/  आज रानी लक्ष्मीबाई और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की जयंती पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है।

प्रदेश की राज्यपाल अनुसईया उइके ने भी इन दोनों महान विभूतियों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए है। अनुसईया उइके ने रानीलक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती सादर नमन।”

 

उइके ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को नमन करते हुए कहा ” देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती #इन्दिरा_गांधी जी की जयंती पर सादर नमन।”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी लक्ष्मीबाई को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर सादर नमन। अपने शौर्य और वीरता से उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का साहसपूर्वक विरोध करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उनका अदम्य साहस और शौर्य आज भी प्रेरणा देता है।”

 

इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) को नमन करते हुए सीएम भूपेश ने लिखा “आयरन लेडी, देशहित में कड़े फैसले लेने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं। उन्होंने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।”

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने रानी लक्ष्मीबाई को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा   “प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम-1857 में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाली वीरांगना #रानी_लक्ष्मी_बाई जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर स्मरण करते हुए उनके देशहित कार्यो को याद किया।

Social Share

Advertisement