• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री से मरवाही उप-चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक डॉ. के.के. ध्रुव ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री से मरवाही उप-चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक डॉ. के.के. ध्रुव ने की सौजन्य मुलाकात

4 years ago
197

मुख्यमंत्री ने शानदार सफलता के लिए दी बधाई और शुभकामनाएं

 

 

रायपुर, 11 नवम्बर 2020/  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में मरवाही उप-चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक डॉ. के.के ध्रुव ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मरवाही उप-चुनाव में मिली शानदार सफलता के लिए डॉ. के.के. ध्रुव, राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल तथा इस अवसर पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मंत्रियों, विधायकों, निगम मण्डलों के अध्यक्षों और नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री धनेन्द्र साहू, श्री पुरूषोत्तम कंवर, श्रीमती रश्मी सिंह, श्रीमती अनिता शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय श्री राजेश तिवारी और श्री विनोद वर्मा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

 

 

Social Share

Advertisement