- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सरकारें कब तक लॉकडाउन या फिर किसी चीज़ पर प्रतिबंध लगाएंगी – स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
सरकारें कब तक लॉकडाउन या फिर किसी चीज़ पर प्रतिबंध लगाएंगी – स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
रायपुर, 7 नवंबर 2020/ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फटाखे पर प्रतिबंध पर बड़े ही सहज तरीके से कहा है कि सरकारें कब तक लॉकडाउन या फिर किसी चीज़ पर प्रतिबंध लगाएंगी। कोविड के समय में हमें हमारे और समाज के लिए क्या अच्छा हो सकता है, इस पर निर्णय लेना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि फटाखे फोड़ने पर प्रदूषण से हमें नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए हमें खुद नियंत्रित करना चाहिए। सरकारें कब तक बैन लगाएंगी, लॉकडाउन मानसिक रूप से तैयार करने के लिए हम कर सकते हैं। फटाखे फोड़ने के लिए सरकार को व्यवस्था बनानी चाहिए या फिर नागिरकों को सक्षम है।
अपने विवेक का इस्तेमाल करें
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा फटाखे फोड़ने के धुआं होगा, जिसे हम ग्रहण करेंगे। हमें कोविड के वक्त खुद निर्णय लेने की जरुरत है। पिछले साल सामान्य स्थिति होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में फटाखों की बिक्री में रोक लगाई था, देश आज पराली जलाने से होने वाले प्रदुषण के लिए चिंतित है, सिंहदेव ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने विवेक से फटाखे फोड़ने के लिए निर्णय लें।
Discussed the Covid crisis with Union Health Minister @drharshvardhan ji earlier today and explained the position of Chhattisgarh on the same to him. (1/5) pic.twitter.com/5ttDfhkpfK
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) November 6, 2020