• breaking
  • Politics
  • पूर्णिया के धमदाहा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा – यह मेरा आखिरी चुनाव

पूर्णिया के धमदाहा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा – यह मेरा आखिरी चुनाव

4 years ago
309

पटना, 5 नवम्बर 2020/  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में कह दिया कि यह उनका आखिरी चुनाव है। यह उनका फैसला है या इमोशनल कार्ड इसके कयास लगाए जा रहे हैं। वे पूर्णिया के धमदाहा में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी फेज की आखिरी रैली को संबोधित कर रहे थे।

नीतीश ने कहा, ‘जान लीजिए…आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों चुनाव है…और यह मेरा आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला।’ इसके बाद नीतीश से धमदाहा से जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह को जिताने की अपील की। बिहार में 7 नवंबर को आखिरी चरण 78 सीटों के लिए का मतदान होना है। इस चरण में 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। गुरुवार को इस फेज के लिए प्रचार खत्म हो गया।

अजान की आवाज सुनकर रोक दिया भाषण

धमदाहा में नीतीश चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच मस्जिद से अजान होने लगी। नीतीश ने जैसे ही अजान सुनी, तुरंत भाषण रोक दिया और सबको दो मिनट चुप रहने को कहा।

विपक्ष के सामने खींच दी है लंबी लकीर

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री के बयान पर कहा है कि सत्ता के लिए कोहराम मचा रहे विपक्ष के सामने उन्होंने एक लंबी लकीर खींच दी है और मील का पत्थर खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने संन्यासी की तरह विरक्त भाव से बिहार की राजनीति की है और उनके इस बयान ने सबको चौंकाया है। मुख्यमंत्री ने 2020 के लिए जनादेश मांगा है और उनके कहने का यही मतलब है कि वे 2025 में चुनाव नहीं लड़ेंगे।

चिराग पासवान ने तंज कसा

 

नीतीश को आराम करना चाहिए

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब नीतीश कुमार थक चुके हैं। अब उनको आराम करना चाहिए।

 

Social Share

Advertisement