भारत में अस्थमा फैलाने वाले पटाखे भेज रहे चीन और पाकिस्तान ? इंटेलिजेंस रिपोर्ट के नाम पर दावा
4 नवम्बर 2020/ क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन भारत में दिवाली से ठीक पहले अस्थमा फैलाने वाले पटाखे भेज रहा है। दावा है कि ये खुलासा इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में हुआ है।
वायरल मैसेज है – इंटेलिजेंस के अनुसार, चूंकि पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की चीन से मांग की है।चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों को विशेष प्रकार के पटाखों से भर दिया है, जो कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के लिए विषैला है।
और सच क्या है ?
- वायरल मैसेज के की-वर्ड को गूगल सर्च करने से हमें सोशल मीडिया पर यही मैसेज 1 साल पुरानी पोस्ट में भी मिला। जिससे साफ होता है कि ये हाल में आया कोई अपडेट नहीं है।
- इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों ने चीनी पटाखों से जुड़ी किसी साजिश का खुलासा किया है।
- गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर भी पिछले एक महीने में जारी किया गया ऐसा कोई अपडेट हमें नहीं मिला।
- केंद्र सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक से ट्वीट कर वायरल हो रहे मैसेज को फेक बताया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि – चीन भारत में अस्थमा फैलाने वाले पटाखे नहीं भेज रहा है।
#WhatsApp पर गृह मंत्रालय के कथित अधिकारी के नाम से वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि चीन भारत में अस्थमा फैलाने और नेत्र रोग विकार उत्पन्न करने के लिए विशेष प्रकार के पटाखे और सजावटी लाइट्स भेज रहा है।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। गृह मंत्रालय ने ऐसी कोई सूचना नहीं दी है। pic.twitter.com/6s1qLp8b31
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 3, 2020