• breaking
  • News
  • मोदी ने पत्र लिखकर दिवाली पर सिर्फ स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की ? 4 साल पुराना है सच

मोदी ने पत्र लिखकर दिवाली पर सिर्फ स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की ? 4 साल पुराना है सच

4 years ago
266

3 नवम्बर 2020/  क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जारी किया गया है। पत्र में लिखा है कि – इस दिवाली पर लोग मिठाई, सजावट और पूजा का सामान समेत सब कुछ वही उपयोग करें, जो भारत में ही बना है। पत्र में ऊपर बाईं तरफ पीएम मोदी का फोटो है। नीचे दस्तखत भी हैं।

दैनिक भास्कर की फैक्ट चेक टीम के वॉट्सऐप नंबर पर भी कई पाठकों की तरफ से सत्यता जांचने के लिए वायरल पत्र की कॉपी भेजी गई।

और सच क्या है ?

  • सबसे पहले हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स चेक किए। हाल में की गई ऐसी कोई अपील हमें नहीं मिली, जिसमें पीएम ने दिवाली पर सिर्फ भारत में बना सामान खरीदने की बात कही हो।
  • वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 9 अक्टूबर, 2014 की फेसबुक पोस्ट में भी वायरल हो रहे पत्र की फोटो मिली। जिससे साफ होता है कि मोदी के नाम से ये पत्र 6 साल से वायरल हो रहा है।
  • रिवर्स सर्च के दौरान ही हमें प्रधानमंत्री कार्यालय का 31 अगस्त, 2016 का ट्वीट मिला। जिसमें साफ किया गया है कि पीएम के हस्ताक्षर वाला पत्र फर्जी है।

 

 

Social Share

Advertisement