- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मतदान दलों का मतदान केंद्र के लिए रवानगी शुरू
मतदान दलों का मतदान केंद्र के लिए रवानगी शुरू
रायपुर, 2 नवम्बर 2020/ मरवाही उप निर्वाचन के लिए 3 नवंबर को होने जा रहे मतदान के पूर्व प्रचार का काम रविवार शाम थम गया । अभ्यर्थी अब घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं इस दौरान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करना होगा। अभ्यर्थी समेत अधिकतम 5 लोग प्रचार कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार का काम रविवार शाम 6 बजे थम गया। इस बीच मतदान दलों की मतदान केंद्रों के लिए रवानगी शुरू हो गई है। दूरस्थ क्षेत्र के मतदान दलों को आज रवाना किया गया वहीं अन्य मतदान दल सोमवार को रवाना होंगे । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है । कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।
प्रचार का काम सार्वजनिक मंचों एवं सभाओं से नहीं होंगे , पर अभ्यर्थी घर-घर जाकर व्यक्तिगत प्रचार कर सकेंगे । इस दौरान करुणा सिंह क्रमण के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन अभ्यर्थियों को करना होगा । अभ्यर्थी अधिकतम पांच लोगों को साथ लेकर अपना प्रचार कर सकेंगे।
मरवाही में उप निर्वाचन के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा इस दिन मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे ।
मरवाही में एक लाख,नब्बे हज़ार 907 मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
इनमें से 237 मूल मतदान केंद्र एवं 49 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस निर्वाचन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं उन्हें मतदान के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई है ।